Punjab: Important decisions for the welfare of backward classes, economically weaker sections and minorities.

Punjab: पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और अल्पसंख्यक वर्ग के कल्याण के लिए अहम फैसले

पंजाब
Spread the love

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर वर्ग के कल्याण के लिए लगातार काम कर रही है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत द्वारा और पंजाब विधान सभा, कल्याण समिति की ओर से समय-समय पर दिए गए निर्देशों के अनुसार बैकफिनको के निदेशक मंडल की 141वीं बैठक शुक्रवार को चेयरमैन बैकफिनको संदीप सैनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
ये भी पढ़ेः पंजाब सरकार की नेक पहल..अग्निकांड के शिकार पशुपालक को दी बड़ी राहत

इस बैठक के दौरान पंजाब सरकार द्वारा पिछड़े वर्गों, आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों और अल्पसंख्यक वर्गों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं का राज्य के जरूरतमंद व्यक्तियों को अधिकतम लाभ प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

अधिक जानकारी देते हुए बैकफिनको के निदेशक मंडल के अध्यक्ष संदीप सैनी ने कहा कि प्रत्यक्ष ऋण योजना के तहत ऋण राशि 2 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए और वार्षिक पारिवारिक आय 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 3 लाख रुपए करने का निर्णय लिया गया है।

ये भी पढ़ेः दिव्यांग कर्मचारियों को मान सरकार का तोहफा..मिलेगी 5 विशेष आकस्मिक छुट्टियां

उन्होंने कहा कि बैठक में निगम की शेयर पूंजी बढ़ाने संबंधी सरकार को सिफारिश करने का निर्णय लिया गया। इससे पंजाब राज्य के शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार स्थापित करने के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त होंगे। सैनी ने आगे कहा कि बैठक में कर्जदारों और निगम के हित में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

इस बैठक में बैकफिनको के वाइस चेयरमैन हरजिंदर सिंह सीचेवाल, कार्यकारी निदेशक बैकफिनको डॉ. सोना थिंद, सामाजिक न्याय अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग के अतिरिक्त सचिव अजय अरोड़ा और निदेशक मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।