Punjab

Punjab: सैकड़ों की तादाद में IAS-PCS अफसरों का तबादला, मचा हड़कंप

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार ने बड़ी संख्या में IAS-PCS अधिकारियों का तबादला किया है।।

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने सोमवार को अपने कैबिनेट में बड़ा फेरबदल किया है। इसके बाद मान सरकार ने बड़ी संख्या में IAS-PCS अधिकारियों का तबादला भी कर दिया। बता दें कि पंजाब सरकार ने 124 अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इसके साथ ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ है। पंजाब में 143 डीएसपी और 7 IPS के तबादले कर दिए गए। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में 5 नए मंत्रियों ने ली शपथ..CM maan ने दी बधाई

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि पंजाब की मान सरकार (Maan Government) के एक आधिकारिक आदेश के मुताबिक, सीनियर आईएएस अधिकारी आलोक शेखर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (ACS), जेल को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यकों का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। डीके तिवारी को एसीएस, परिवहन के रूप में तैनात किया गया है। राहुल भंडारी को प्रमुख सचिव, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन का कार्यभार दिया गया है।

रविंदर सिंह को बनाया गया उच्च शिक्षा विभाग का डायरेक्टर

पंजाब सरकार (Punjab Government) की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, रविंदर सिंह को उच्च शिक्षा विभाग का डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। अंकुरजीत सिंह को नगर निगम जालंधर का अतिरिक्त आयुक्त नियुक्त किया गया है।

IAS अधिकारी ओजस्वी बने फरीदकोट के ADC जनरल

इसके साथ ही चंद्रज्योति सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त उपायुक्त नियुक्त किया गया है। वहीं, आईएएस अधिकारी ओजस्वी को फरीदकोट का एडीसी जनरल के पद पर नियुक्त किया गया है।

वहीं पंजाब सिविल सेवा के अधिकारियों में जी एस थिंडा, जसबीर सिंह, नवजोत कौर, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, रूपिंदरपाल सिंह, अमरबीर सिंह का भी तबादला किया गया है।

ये भी पढ़ेः Punjab: मिड-डे मील ऐप पर सरकार की नजर, स्कूलों को समय पर डाटा फीड करने का सख्त निर्देश

पंजाब IAS तबादला लिस्ट

  • वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आलोक शेखर, अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस), जेल को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यकों का अतिरिक्त कार्यभार
  • डीके तिवारी को एसीएस, परिवहन ।
  • राहुल भंडारी को प्रमुख सचिव, पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन का कार्यभार ।
  • गृह सचिव आईएएस अधिकारी राहुल तिवारी को नए और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों का अतिरिक्त कार्यभार ।
  • संदीप हंस को सामाजिक न्याय, अधिकारिता और अल्पसंख्यक के निदेशक ।
  • संयम अग्रवाल को आयुक्त नगर निगम, बठिंडा और एचएस सूदन को विशेष सचिव, राजस्व के रूप में नियुक्त ।
  • आदित्य उप्पा, आयुक्त, नगर निगम, पठानकोट का अतिरिक्त कार्यभार ।
  • अभिजीत कपलिश को खान एवं भूविज्ञान विभाग का निदेशक और पंजाब विकास आयोग के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार ।
  • नीरू कटियाल गुप्ता को पंजाब शहरी नियोजन एवं विकास प्राधिकरण की मुख्य प्रशासक नियुक्त ।
  • रविंदर सिंह को उच्च शिक्षा विभाग का निदेशक ।
  • अंकुरजीत सिंह को नगर निगम जालंधर का अतिरिक्त आयुक्त।
  • चंद्रज्योति सिंह को ग्रामीण विकास विभाग का अतिरिक्त उपायुक्त ।
  • आईएएस अधिकारी ओजस्वी को फरीदकोट का एडीसी जनरल नियुक्त ।
  • निकास कुमार एडीसी ग्रामीण होशियारपुर ।
  • हरजिंदर सिंह एडीसी जनरल पठानकोट, कंचन अतिरिक्त सचिव विजिलेंस, अपर्ना एमवी एसडीएम सुल्तानपुर लोधी।
  • सिमरनदीप सिंह एसडीएम रायकोट, जसपिंदर सिंह एसडीएम दीनानगर, दिव्या पी. एसडीएम तरनतारन, विवेक कुमार मोदी एसडीएम दसुहा।
  • कृष्णना पाल राजपूत एसडीएम खडूरसाहिब और दिव्या गोयल एसडीएम भुलत्थ लगाया गया है।
  • पंजाब सिविल सेवा के अधिकारियों में जी एस थिंडा, जसबीर सिंह, नवजोत कौर, बिक्रमजीत सिंह शेरगिल, रूपिंदरपाल सिंह, अमरबीर सिंह का भी तबादला किया गया है।

पंजाब PCS ट्रांसफर लिस्ट

  • पीसीएस अधिकारियों में गुरप्रीत सिंह थिंड को एडीसी जनरल मुक्तिसर साहिब, जसबीर सिंह टू को एडीसी शहरी विकास जालंधर, नवजोत कौर को अतिरिक्त सचिव परसोनल, अतिरिक्त तौर पर आम प्रबंधन व तालमेल।
  • विक्रमजीत सिंह शेरगिल एमडी पीआरटीसी पटियाला, रूपिंदर पाल सिंह सचिव आरटीए बठिंडा, अमरवीर सिंह संयुक्त सचिव पीडब्ल्यूडी।
  • नयन संयुक्त वाटर सप्लाई एवं सेनीटेशन, संजीव शर्मा एडीसी देहाती विकास लुधियाना, मंदीप कौर एडीसी जनरल फाजिल्का
  • अवनीत कौर एडीसी देहाती विकास एसबीएस नगर, हरजीत सिंह संधू ज्वाइंट प्रिंसिपल सेक्रेटरी मुख्यमंत्री, अतिरिक्त तौर पर एडिशनल एमडी पीएसआईईसी।
  • राजेश कुमार पोपली एडिशनल एमडी पनग्रेन, ईशा सिंघल एडीसी जनरल पटियाला, अनमोल सिंह धालीवाल संयुक्त सचिव आम प्रबंधन व तालमेल।
  • शिखा भगत एडीसी खन्ना, नवजीत कल्सी संयुक्त सचिव स्वतंत्रता सेनानी, अमरजीत सिंह एडीसी शहरी विकास लुधियाना।
  • बरिंदर पाल सिंह बाजवा एडीसी देहाती विकास कपूरथला,राजीव कुमार वर्मा एडीसी जनरल एसबीएस नगर, अनुप्रीता जौहल एडीसी देहाती विकास पटियाला, नरेंदर सिंह एडीसी शहरी विकास बठिंडा।
  • नवनीत कौर बल एडीसी जनरल कपूरथला, जसलीन कौर अतिरिक्त एमडी मार्कफेड, चारूमिता एडीसी मोगा जनरल अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम मोगा, अभिकेश गुप्ता एसडीएम राजपुरा।
  • मंजीत सिंह चीमा एसीटी पटियाला, पूनम सिंह एडीसी जनरल बठिंडा, दमनप्रीत कौर एसडीएम मोहाली, कुलप्रीत सिंह एडीसी जगराओं, काला राम कांसल एसडीएम मानसा बने।
  • राजीव कुमार वर्मा एडीसी जनरल एसबीएस नगर, अनुप्रीता जौहल एडीसी देहाती विकास पटियाला, नरेंदर सिंह एडीसी शहरी विकास बठिंडा, नवनीत कौर बल एडीसी जनरल कपूरथला।
  • जसलीन कौर अतिरिक्त एमडी मार्कफेड, चारूमिता एडीसी मोगा जनरल अतिरिक्त कमिश्नर नगर निगम मोगा, अभिकेश गुप्ता एसडीएम राजपुरा, मंजीत सिंह चीमा एसीटी पटियाला।
  • पूनम सिंह एडीसी जनरल बठिंडा, दमनप्रीत कौर एसडीएम मोहाली, कुलप्रीत सिंह एडीसी जगराओं, काला राम कांसल एसडीएम मानसा बने।