Punjab में हिमाचल उद्यमियों को निवेश करने का न्योता दिया गया।
Punjab News: पंजाब में हिमाचल उद्यमियों (Himachal Entrepreneurs) को निवेश करने का न्योता दिया गया। वहीं रविवार को पंजाब के रायॅली एस्टेट ग्रुप (Royally Estate Group) ने बद्दी के निकट मलकू माजरा रॉयल पार्क में एक औद्योगिक सेमिनार (Industrial Seminar) का आयोजन किया और पंजाब में निवेश करने के फायदे के बारे में जानकारी दी गई। बता दें कि इससे पंजाब के युवाओं (Youth) को रोजगार भी मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Ludhiana: चार्ज संभालते ही नए DC Jitendra Jorwal बोले- भ्रष्टाचार पर नकेल कसी जाएगी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर गत्ता उद्योग संघ बीबीएन के अध्यक्ष हेमराज चौधरी (Hemraj Chowdhury) ने शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग संघ के प्रदेशाध्यक्ष अशोक राणा ने की। डॉ. रणेश राणा ने विशेष अतिथि के तौर पर शिरकत कर राष्ट्रीय स्तर पर औद्योगिक विकास की हिमायत की।
मोहाली के निकट बसाया जा रहा अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल एरिया
रॉयली एस्टेट ग्रुप (Royally Estate Group) के महाप्रबंधक कैप्टन सूरी ने बताया कि मोहाली के निकट बसाया जा रहा यह अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल एरिया है जहां उद्यमियों को हर प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी। पंजाब सरकार के रेरा के अलावा यह इंडस्ट्रियल एरिया केंद्र सरकार व राज्य के अन्य विभागों से सभी स्वीकृतियों से लैस है।
पंजाब सरकार यहां पर उचित दरों पर मुहैया करवाएगी बिजली
उन्होने कहा कि पंजाब सरकार (Punjab Government) यहां पर उचित दरों पर बिजली मुहैया करवाएगी, वहीं सभी परमिशन हम करवा कर देंगे। यह प्रोजेक्ट केंद्र सरकार के भारतमाला प्रोजेक्ट के बहुत नजदीक है और केंद्र द्वारा पटियाला राजपुरा में बनाए जा रहे स्मार्ट औद्योगिक शहर के साथ भी लगता है।
ये भी पढ़ेः Punjab की इन Travel Agency पर मुकदमा दर्ज! पढ़िए पूरी खबर
पंजाब के युवाओं व किसानों को होगा फायदा
कैप्टन सूरी ने बताया कि पंजाब सरकार (Punjab Government) द्वारा यहां पर कारखाना लगाने वाले को एसजीएसटी में भी छूट दी जाएगी। इसके साथ ही यहां पर रेंटल के उद्देश्य से निवेश करने वालों को भी अच्छी रिटर्न मिलने की संभावना है। हमारी कंपनी मोहाली के निकट ही इस जोन में 100 करोड़ की लागत से फूड प्रोसेसिंग यूनिट लगा रही है जिसमें 50 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा जिसमें पंजाब के युवाओं व किसानों को फायदा होगा।
पंजाब सरकार (Punjab Government) ने इस नए इंडस्ट्रियल जोन को जो सहूलियत दी है वो काबिले तारीफ है।