Dr Balbir Singh did Yoga

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने किया योग..कहा रोजाना योग से फिट रहता है शरीर

पंजाब
Spread the love

Punjab News: पंजाब के होशियारपुर के पुलिस लाइन ग्राउंड में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) मनाया गया। पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने भी योग किया। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि रोजाना योग (Yoga) से शरीर फिट रहता है, वहीं बीमारियां भी दूर होती है। इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वस्थ शरीर के लिए रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए।
ये भी पढ़ेः सहायता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारियों के लिए छठे पे कमीशन को लागू करने की मंज़ूरी: हरपाल सिंह चीमा


पंजाब के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) उनके साथ कैबिनेट मंत्री ब्रह्म शंकर जिंपा, विधायक डॉ. रवजोत कुमार, होशियारपुर की डीसी कोमल मित्तल, एसएसपी सुरेंद्र लांबा आदि शामिल थे।

मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि मैं योग दिवस की सभी हार्दिक बधाई देता हूं। होशियारपुर पहले स्थान नंबर पर है योग में। सेहत मंत्री ने कहा कि रोजाना योग करने से जहां शरीर फिट बना रहता है, वहीं बीमारियां भी दूर होती है। इस लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने स्वस्थ शरीर के लिए रोजाना योगाभ्यास करना चाहिए।

ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब सरकार के मंत्री जिम्पा ने जल योजनाओं को जल्‍द पूरा करने के दिए निर्देश

उन्होंने कहा कि आज अस्पतालों, डाक्टरों के यहां मरीजों की भीड़ लग रही है, इसका कारण यह है कि हम अपने शरीर पर ध्यान ही नहीं दे रहे हैं। आज योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास करने के लिए पुलिस लाइन पर लोगों की भीड़ जुटी। सभी लोगों ने एक साथ मिलकर योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया।