Punjab

Punjab: स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों से सफाई के दूत बनने का आह्वान किया

पंजाब राजनीति
Spread the love

पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस के अवसर पर पटियाला में राज्य स्तरीय कार्यक्रम

रंगला पंजाब बनाने के लिए बच्चों का स्वस्थ होना जरूरी – डॉ. बलबीर सिंह

कहा, पेट के कीड़ों से मुक्ति के लिए राज्य के विद्यार्थियों को खिलाई जाएंगी करीब 73 लाख गोलियां

1 से 19 वर्ष की उम्र के सभी बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्त करना लक्ष्य

अपने आसपास सफाई रखने वाले बच्चे, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी होंगे सम्मानित

Punjab News: पंजाब के स्वास्थ्य, परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा व अनुसंधान मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने विद्यार्थियों से अपील की है कि वे सफाई के दूत बनें। आज “पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस” के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा पटियाला के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल, त्रिपड़ी में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि 1 से 19 साल तक के सभी बच्चों और किशोरों को पेट के कीड़ों से मुक्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

ये भी पढ़ें: Punjab: ट्री प्रोटेक्शन एक्ट-2025 का ड्राफ्ट तैयार, मान सरकार की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ी पहल

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि आज राष्ट्रीय डी-वॉर्मिंग डे मनाकर बच्चों को एलबेंडाजोल की दवाई दी जा रही है और 14 अगस्त को मोॉप-अप डे भी मनाया जाएगा। इसके लिए राज्य के सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों में विद्यार्थियों को ये गोलियां खिलाने के लिए करीब 73 लाख गोलियों का वितरण किया गया है।

डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ पंजाब (रंगला पंजाब) के लिए राज्य के बच्चों का तंदरुस्त होना बेहद जरूरी है। इसलिए मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर हर बच्चे को तंदरुस्त रखने के लिए उनके शरीर में कितना खून है, उनका कद, वजन और आंखों की रोशनी जैसी जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि पेट में कीड़ों की वजह से बच्चों को कई बीमारियां लग जाती हैं और स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होती हैं। इसी कारण साल में दो बार एलबेंडाजोल की गोली दी जाती है। डॉ. सिंह ने विद्यार्थियों से सफाई के दूत बनने की अपील करते हुए कहा कि जो बच्चे, शिक्षक और स्वास्थ्यकर्मी अपने आसपास सफाई रखने में योगदान देंगे, उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को हर शुक्रवार डेंगू दिवस के बारे में भी जागरूक किया।

डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि गंदे हाथ, नंगे पैर चलना, बिना धोए सब्जियों और पानी के ज़रिए पेट के कीड़े फैलते हैं, जो अन्य बच्चों तक पहुंच जाते हैं। इससे खून की कमी, पेट दर्द, कुपोषण, शारीरिक और मानसिक कमजोरी, विकास में रुकावट और स्कूल जाना प्रभावित हो सकता है। इसलिए हर बच्चा अपने नाखून काटकर रखे, हाथ साफ रखे, खुले में शौच न जाए, नंगे पैर न चले, पानी उबाल कर पिए और फल-सब्जियां धोकर ही खाए।

मीडिया से बात करते हुए डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि पनीर, घी और मसालों में सबसे ज्यादा मिलावट पाई जाती है। इसलिए त्योहारों से पहले राज्यभर में खाद्य सामग्री की सैंपलिंग के लिए विशेष मुहिम चलाई जा रही है। खासकर बाहर से आने वाले खाद्य पदार्थों की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि पहले फूड सप्लीमेंट्स की जांच नहीं होती थी, लेकिन अब इसके लिए विशेष फ्लाइंग स्क्वॉड बनाए गए हैं और फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स वैन भी चलाई जा रही है। डॉ. बलबीर सिंह ने बताया कि देशभर में अचानक हो रही हृदयगति रुकने से मौत (कार्डियक डेथ) के कारणों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग अन्य विशेषज्ञ संस्थानों के साथ मिलकर काम कर रहा है और इस संबंध में सलाह भी जारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Punjab: CM भगवंत मान को आतंकी पन्नू की गीदड़ भभकी, कहा- अगस्त को निशाने पर रहेंगे

इस मौके पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में शामिल थे:

नगर निगम के मेयर कुंदन गोगिया, जसबीर सिंह गांधी, डायरेक्टर परिवार कल्याण डॉ. जसमिंदर, एडीसी नवरीत कौर सेखों, एसडीएम हरजोत कौर मावी, स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉ. जसलीन विरक, सिविल सर्जन डॉ. जगपालइंदर सिंह, सूबा कोऑर्डिनेटर डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. सुखजीत कौर, काउंसलर नेहा कुक्रेजा, मोहित कुक्रेजा, चिंटू नासरा, ब्लॉक प्रधान ललित कुमार, चरणजीत सिंह एस.के., जिला शिक्षा अधिकारी शालू मेहरा, डिप्टी डीईओ डॉ. रविंदरपाल सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. कुशलदीप कौर, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गुरप्रीत कौर, एसएमओ त्रिपड़ी डॉ. मोनिका और डॉ. गुरप्रीत सिंह नागरा, डॉ. जैदीप भाटिया, स्कूल प्रिंसिपल डॉ. नरिंदर कुमार, जिला स्कूल स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशीष शर्मा और उनकी टीम के साथ मास मीडिया विंग के अधिकारी भी मौजूद थे।

पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह, पटियाला के त्रिपड़ी स्कूल में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित “पेट के कीड़ों से राष्ट्रीय मुक्ति दिवस” के राज्य स्तरीय समारोह में शिरकत करते हुए।