Punjab के किसानों के लिए अच्छी खबर है। मान सरकार गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है।
Punjab News: पंजाब के किसानों (Farmers) के लिए अच्छी खबर है। बता दें कि मान सरकार (Mann Government) गन्ने के समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी करने पर विचार कर रही है। यह जानकारी वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Minister Harpal Cheema) ने दी। किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को देखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। बुधवार को वित्त मंत्री चीमा भारतीय सहकारिता सप्ताह के राज्य स्तरीय समारोह को संबोधित कर रहे थे।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, पंजाब के स्कूलों में मनाया जाएगा ‘Bag Less Day’
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
वित्त मंत्री हरपाल चीमा (Minister Harpal Cheema) ने घोषणा की कि पिछले साल गन्ने के राज्य समर्थन मूल्य में 11 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी के बाद अब पंजाब सरकार गन्ने के समर्थन मूल्य में और बढ़ोतरी पर विचार कर रही है। इस फैसले से पंजाब के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: ग्राम पंचायत और सरपंच लोकतंत्र की नींव हैं: Harpal Cheema
इस फैसले से गन्ना किसानों को बड़ी राहत
पंजाब सरकार (Punjab Government) के इस फैसले से गन्ना किसानों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है और उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। पिछले साल गन्ने के राज्य समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी से राज्य के किसान संतुष्ट नहीं थे और वे अधिक बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे। उस समय सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा था कि पंजाब में 11 रुपये की बढ़ोतरी को एक अच्छा शगुन माना जाता है, इसलिए हमारी सरकार ने किसानों को यह सौगात देने का निर्णय लिया था। आगे भी मूल्य में वृद्धि की जाएगी।