Punjab

Punjab: गवर्नर गुलाब चंद कटारिया ने अस्पतालों का किया औचक निरीक्षण, दिए जरूरी निर्देश

पंजाब
Spread the love

Punjab के गवर्नर ने आपातकालीन क्षेत्र, मेडिकल वार्ड, लेबर रूम और गायनी वार्ड सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।

Punjab News: पंजाब के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) ने सरकारी मल्टी-स्पेशियलिटी अस्पताल (GMSH), सेक्टर 16 और उप-जिला अस्पताल (SDH), मनीमाजरा का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं और सुविधाओं का गहराई से जायजा लिया।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM मान ने शहीद हर्षवीर सिंह के परिवार के लिए की बड़ी घोषणा, पढ़िए पूरी खबर

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि जीएमएसएच, सेक्टर 16 में गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने आपातकालीन विभाग, आईसीयू, पोस्ट-नैटल वार्ड, लेबर रूम, एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर और इमरजेंसी विंग के विस्तार के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मरीजों और उनके परिवारों से बातचीत की और उनकी स्वास्थ्य स्थिति तथा अस्पताल में मिल रही सेवाओं की जानकारी ली।

गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने अस्पताल में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता, भोजन की गुणवत्ता और मरीजों की गोपनीयता पर विशेष ध्यान दिया। महिला मरीजों की गोपनीयता सुनिश्चित करने के लिए क्यूबिकल पर्दे और विभाजनों की व्यवस्था की सराहना की।

एडवांस्ड पीडियाट्रिक सेंटर (Advanced Pediatric Center) में उन्होंने जटिलताओं से जूझ रहे नवजात और कम वजन वाले बच्चों के लिए उपलब्ध विशेष सेवाओं का जायजा लिया। इसके अलावा, उन्हें टेली-कंसल्टेशन सेवाओं के बारे में भी जानकारी दी गई, जो पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़ के सुपर-स्पेशियलिटी विभागों के साथ ऑनलाइन परामर्श की सुविधा प्रदान करती हैं।

गवर्नर कटारिया ने रेफरल सिस्टम की भी समीक्षा की और इसकी प्रभावशीलता की सराहना की। आपातकालीन विंग के विस्तार के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने निर्माण कार्य को तेज गति से पूरा करने का निर्देश दिया।

ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाबियों के लिए बड़ी खबर, 31 जनवरी के पहले करा लीजिए ये काम

एसडीएच मनीमाजरा के दौरे के दौरान, गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) ने आपातकालीन क्षेत्र, मेडिकल वार्ड, लेबर रूम और गायनी वार्ड सहित विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और अस्पताल में भर्ती की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने उपलब्ध सुविधाओं का बेहतर उपयोग सुनिश्चित करने पर जोर दिया।