Punjab

Punjab सरकार की विकास योजना को मिली बड़ी मंजूरी

पंजाब राजनीति
Spread the love

मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने जालंधर में 43.79 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी

Punjab News: पंजाब के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने ‘रंगला पंजाब विकास योजना’ (Rangla Punjab Vikas Yojana) के तहत 43.79 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को प्रशासनिक मंजूरी दी। जिला प्रशासनिक परिसर, जालंधर में हुई समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि यह योजना सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की परिकल्पना के अनुरूप पंजाब को बदलने की एक दूरदर्शी पहल है। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र को मिलेगा 5 करोड़

विधायक बलकार सिंह, इंद्रजीत कौर मान, पर्यटन एवं सांस्कृतिक सलाहकार दीपक बाली, उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल, पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर, पंजाब राज्य सहकारी बैंक अध्यक्ष पवन कुमार टीनू और नगर आयुक्त गौतम जैन की मौजूदगी में मंत्री ने कहा कि सर्वांगीण विकास के लिए हर विधानसभा क्षेत्र को पाँच करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: अमेरिका जैसे ताकतवर मुल्क को गरीब देशों का शोषण करना शोभा नहीं देता

755 परियोजनाओं का होगा समय पर क्रियान्वयन

मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) ने जिले के नौ विधानसभा क्षेत्रों में स्वीकृत 755 परियोजनाओं को समय पर और उच्च गुणवत्ता मानकों के साथ पूरा करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 22.50 करोड़ रुपये की पहली किस्त पहले ही जारी हो चुकी है और शेष राशि जल्द दी जाएगी। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुविधाओं में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

बाढ़ से निपटने के लिए पुख्ता इंतज़ाम

मीडिया से बातचीत में मंत्री खुडियां ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार ने बाढ़ जैसी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की है। बांधों और नदी जलग्रहण क्षेत्रों में बढ़ते जलस्तर की लगातार निगरानी की जा रही है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: ड्रोन विरोधी प्रणाली तैनात करने वाला देश का पहला राज्य बना पंजाब

जालंधर प्रशासन ने मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां (Minister Gurmeet Singh Khuddian) के आगमन पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने मंत्री को भरोसा दिलाया कि रंगला पंजाब विकास योजना के तहत शुरू सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम में आप नेता नितिन कोहली, दिनेश ढल्ल और प्रधानाचार्य प्रेम कुमार भी मौजूद रहे।