स्वास्थ्य मंत्री बोले-सर्जरी से मिलेगा नया जीवन
Punjab News: पंजाब सरकार राज्य में स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है और आम जनता को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए ठोस कदम उठा रही है। बता दें कि अब सरकारी अस्पतालों में इस बीमारी का इलाज पूरी तरह मुफ्त होगा, और इसकी शुरुआत लुधियाना के लॉर्ड महावीर सिविल अस्पताल (Lord Mahaveer Civil Hospital) से हो चुकी है। बता दें कि पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने इस अस्पताल में एक अत्याधुनिक थैलेसीमिया वार्ड का उद्घाटन किया। पढ़िए पूरी खबर…

थैलेसीमिया क्या है?
आपको बता दें कि थैलेसीमिया (Thalassemia) एक जन्मजात रक्त विकार है, जिसमें शरीर की हीमोग्लोबिन बनाने की क्षमता प्रभावित होती है। हीमोग्लोबिन लाल रक्त कोशिकाओं में मौजूद प्रोटीन है, जो ऑक्सीजन को शरीर की कोशिकाओं तक पहुंचाता है। इस बीमारी में बोन मैरो कम लाल रक्त कोशिकाएं बनाता है, जिससे एनीमिया होता है और मरीज को पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिल पाता। गंभीर मामलों में यह जानलेवा हो सकता है। लेकिन, यह लाइफस्टाइल से नहीं, बल्कि जन्म से होने वाली बीमारी है, लेकिन लाइफस्टाइल इसके लक्षणों की तीव्रता को प्रभावित कर सकती है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: महान शहीदों के नक्शेकदम पर चलकर पंजाब और पंजाबियों की सेवा कर रहे हैं- CM मान
थैलेसीमिया बच्चों के विकास पर असर
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि थैलेसीमिया एक ऐसी जन्मजात बीमारी है, जिसमें बच्चे का शारीरिक विकास पूरी तरह नहीं हो पाता। इस बीमारी में मरीज को बार-बार रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है, जिससे मरीजों और उनके परिवारों को कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि विधायक और सामाजिक संगठन रक्तदान शिविरों के माध्यम से मदद करते हैं, लेकिन अब सरकार की इस पहल से मरीजों को व्यापक राहत मिलेगी।

शादी से पहले टेस्ट की सलाह
मंत्री डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि कई देशों में थैलेसीमिया को जड़ से खत्म कर दिया गया है, क्योंकि वहां जोड़े शादी से पहले एक साधारण टेस्ट करवाते हैं। उन्होंने भारत के जोड़ों से भी अपील की कि वे शादी से पहले यह टेस्ट जरूर करवाएं, ताकि इस बीमारी को रोका जा सके। इसके अलावा, थैलेसीमिया के इलाज के लिए बोन मैरो ट्रांसप्लांट सर्जरी को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसे पंजाब सरकार मुफ्त कर रही है।
महंगी सर्जरी अब होगी फ्री
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस सर्जरी का खर्च आमतौर पर 15 से 16 लाख रुपये होता है, लेकिन पंजाब सरकार और क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज (सीएमसी), लुधियाना के सहयोग से यह सर्जरी मुफ्त की जा रही है। इस पहल में डॉ. जोनसन जोन जैसे विशेषज्ञों का योगदान भी शामिल है, जिन्होंने देशभर से मरीजों के लिए फंड जुटाए हैं। इस सर्जरी से थैलेसीमिया के मरीज सामान्य जीवन जी सकेंगे। इसके साथ ही, सरकार जल्द ही अस्पताल में क्रिटिकल केयर ब्लॉक तैयार कर रही है और सभी आवश्यक दवाएं मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: “बिल लाओ इनाम पाओ” योजना को मिली शानदार सफलता, विजेताओं को 3.3 करोड़ से अधिक के इनाम: हरपाल सिंह चीमा
स्वास्थ्य और शिक्षा पर सरकार का फोकस
डॉ. बलबीर सिंह (Dr. Balbir Singh) ने कहा कि पंजाब सरकार स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता दे रही है। प्रदेश में 37 स्थानों पर मोहल्ला क्लीनिक संचालित हो रहे हैं, और 6 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हैं। जल्द ही बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इसके अलावा, 1,000 नए डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है, जिससे आपातकालीन सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहें।

