Punjab News: पंजाब सरकार ने ईजी रजिस्ट्रेशन प्रणाली में बड़ा बदलाव किया है।
Punjab News: पंजाब सरकार ने ईजी रजिस्ट्रेशन प्रणाली (Easy Registration System) में बड़ा बदलाव किया है। अब प्रॉपर्टी की रजिस्ट्रेशन, पावर ऑफ अटॉर्नी, तबदील मलकियत समेत अन्य दस्तावेजों की अप्रूवल के लिए मिलने वाले ऑनलाइन अपॉइंटमेंट स्लॉट घटाकर 225 से केवल 82 कर दिए गए हैं। आज से ही यह नया नियम लागू हो गया है। पढ़िए पूरी खबर…

अब एक दिन में सिर्फ 82 स्लॉट उपलब्ध
किसी भी तहसील और सब-तहसील कार्यालय में एक दिन में 82 से अधिक अपॉइंटमेंट बुक नहीं किए जा सकेंगे। सब-रजिस्ट्रार जालंधर-1 और जालंधर-2 कार्यालय में आज केवल 82-82 स्लॉट खुले, जबकि इससे पहले यहां 225 स्लॉट तक उपलब्ध होते थे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ पंजाब पुलिस द्वारा राज्य भर में कासो के दौरान 272 नशों के हॉटस्पॉटस पर छापेमारी
पहले आओ-पहले पाओ पॉलिसी लागू
सरकार ने इसके साथ ही ‘पहले आओ-पहले पाओ’ (FIFO) पॉलिसी लागू कर दी है। अब कोई भी आवेदक तभी अपना काम निपटा पाएगा जब उससे पहले जमा हुई फाइल का निपटारा हो जाएगा। पहले जहां सब-रजिस्ट्रार किसी भी फाइल को रैंडम तरीके से खोलकर अप्रूव कर देते थे, वहीं अब सीरियल वाइज ही काम होगा। यानी जब तक पहले नंबर की फाइल पर निर्णय नहीं हो जाता, अगली फाइल नहीं खुलेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab:पंजाब मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल, संजीव अरोड़ा बने राज्य के नए बिजली मंत्री
पारदर्शिता और भ्रष्टाचार रोकना मकसद
सरकारी अधिकारियों का कहना है कि यह कदम पारदर्शिता और भ्रष्टाचार रोकने के लिए उठाया गया है। पहले कई बार शिकायतें मिलती थीं कि रैंडम सिस्टम में कुछ फाइलों को प्राथमिकता देकर जल्दी अप्रूवल मिल जाता था। अब सीरियल वाइज जांच होने से हर आवेदक की फाइल क्रम से देखी जाएगी और पक्षपात की संभावना कम होगी।