Punjab के स्कूलों में पंजाब सरकार ने मिड-डे मील को लेकर नए आदेश जारी किए हैं।
Punjab News: पंजाब के स्कूलों में पंजाब सरकार (Punjab Government) ने मिड-डे मील (Mid-Day Meal) को लेकर नए आदेश जारी किए हैं। शिक्षा विभाग (Education Department) ने मिड-डे मील के मेन्य में बदलाव कर दिया है। नए आदेशों के तहत पंजाब में स्कूल खुलने के बाद से बच्चों को ताजा ‘देसी घी दा हलवा’ (Desi Ghee Halwa) परोसा जाएगा। यह निर्णय स्कूली भोजन की गुणवत्ता में सुधार के प्रयासों का एक हिस्सा है। इसका उद्देश्य छात्रों को पौष्टिक और ऊर्जा बढ़ाने वाला भोजन प्रदान करना है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: सड़क हादसे में घायलों के लिए वाकई वरदान साबित हो रही ‘फरिश्ते योजना’

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
शिक्षा विभाग (Education Department) द्वारा स्कूलों को 1 से 31 जनवरी तक मेनू के अनुसार प्रत्येक बुधवार को ‘देसी घी के हलवे’ (Desi Ghee Halwa) के साथ काले/सफेद चने और पूरी/चपाती परोसने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि, पंजाब में स्कूल फिलहाल सर्दियों की छुट्टियों के कारण बंद हैं और 8 जनवरी को फिर से खुलेंगे। आपको ये भी बता दें कि इससे पहले पंजाब सरकार ने मिड-डे मील में मौसमी फलों को शामिल किया था।


ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की पहल.. पंजाब में शादी करने वालों को मिलेगी ये सुविधा
शिक्षकों ने दी प्रतिक्रिया
एक शिक्षक ने सकारात्मक राय देते हुए कहा कि बच्चों को हलवा (Halwa) बहुत पसंद है। पहले भी हम शिक्षक दिवस, जन्मदिन जैसे खास मौकों पर हलवा बनाते थे। पंजाब में कई स्कूल रोटियों पर देसी घी लगाते हैं। मुझे नहीं लगता कि हलवा बनाने में कोई समस्या होगी एक अन्य शिक्षक ने बताया कि ज्यादातर स्कूल मिड-डे मील (Mid-Day Meal) बनाने के लिए सरसों का तेल इस्तेमाल करते हैं। देसी घी का हलवा बनाना बिल्कुल नया काम होगा।

