Punjab: मान सरकार ने पंजाब के किसानों की दी बड़ी राहत, अब नहीं होगी परेशानी
Punjab News: पंजाब के किसानों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Sarkar) ने राज्य के किसानों की बड़ी समस्या हल करते हुए राहत दे दी है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) किसानों का पूरा ख्याल रखते हैं, जिसके लिए समय समय पर किसानों की समस्या को दूर करने के लिए मान सरकार (Mann Sarkar) कदम उठाते रहते हैं। इसी क्रम में पंजाब के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री लाल चंद कटारूचक (Minister Lal Chand Kataruchak) ने बंगा अनाज मंडी में गेहूं की खरीद शुरू करवाई।

ये भी पढ़ेंः Punjab: AAP ने बाजवा के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन, मंत्री अमन अरोड़ा ने कही बड़ी बात
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि मान सरकार किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदेगी। साथ ही पूरे सीजन के दौरान किसी भी अनाज मंडी में किसान, आढ़ती, मजदूर सहित गेहूं की खरीद व्यवस्था से जुड़े किसी भी वर्ग को कोई समस्या नहीं आने देगी। इसके साथ ही मंत्री कटारूचक (Minister Kataruchak) ने किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए कहा कि इस बार सरकार ने एम.एस.पी. 2425 रुपए तय की गई है। किसानों के पैसे 24 घंटे के भीतर उनके खातों में पहुंचाए जा रहा है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: नौजवानों के समग्र विकास को सुनिश्चित करने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं-CM भगवंत सिंह मान
मान सरकार के मंत्री मंत्री कटारूचक आगे कहा कि मंडियों में खरीद, लिफ्टिंग, लोडिंग, क्रेट और भुगतान के लिए सभी आवश्यक प्रबंधों के साथ ही पेयजल, सफाई, प्रकाश व्यवस्था, बाथरूम आदि के भी पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि इस साल गेहूं की बंपर फसल होने की संभावना है और 124 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है।
मंत्री कटारूचक (Minister Kataruchak) ने कहा कि अब तक पंजाब की मंडियों में 4 लाख 16 हजार मीट्रिक टन गेहूं की आवक हो चुकी है, जिसमें से 3 लाख 26 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि खरीदे गए माल की 151 करोड़ रुपए की राशि किसानों के खातों में जमा करा दी गई है। कैबिनेट मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में मान सरकार मंडियों में आने वाली गेहूं के हर दाने की खरीद और 24 घंटे के अंदर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

