Punjab

Punjab: 6वीं और 9वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, पंजाब सरकार हर महीने देगी इतने रुपए, पढ़िए पूरी खबर

पंजाब
Spread the love

Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने का काम लगातार जारी है।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के छात्रों के जीवन को बेहतर बनाने का काम लगातार जारी है। पंजाब के 6वीं और 9वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी की खबर है। पंजाब में स्कूली छात्रों (School Students) के लिए एक छात्रवृत्ति योजना (Scholarship Scheme) शुरू होने जा रही है, जिसके तहत छात्रों को हर महीने इतने रुपए दिए जाएंगे। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: Maan सरकार की बस सुविधा ने छात्रों के जीवन में लाया बदलाव: Harjot Singh Bains

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बताया जा रहा है कि डाक विभाग (Department of Posts) की तरफ से दीन दयाल स्पर्श योजना (Deen Dayal Sparsh Yojana) एक परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 6वीं से 9वीं कक्षा तक के मेधावी छात्र-छात्राओं को यह छात्रवृत्ति पाने का मौका मिलेगा।

सभी स्कूलों के छात्र भाग ले सकेंगे

मिली जानकारी के मुताबिक डाक विभाग की तरफ से उक्त योजना के तहत मेधा परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सभी स्कूलों के छात्र भाग ले सकेंगे। यह परीक्षा 50 अंकों की होगी, जिसमें डाक विभाग और डाक टिकट से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इसके अलावा इतिहास भूगोल विज्ञान करंट अफेयर खेल और संस्कृति से भी 5-5 अंक के प्रश्न पूछें जाएंगे। इस योजना का उद्देश्य टिकट संग्रहण की पहुंच बढ़ाने के प्रयासों को मजबूत करना है।

हर महीने 500 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे

इस परीक्षा को पास करने वाले छात्रों (Students) को एक साल तक हर महीने 500 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में दिए जाएंगे। वहीं इस योजना को लेकर डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा की ओर से राज्य के सभी शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं केंद्रीय डाक विभाग की इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित किया जाए। स्टूडेंट्स इस योजना में भाग लेने के लिए फार्म भरवा कर अपने नजदीकी डाकघर में जमा करवा सकते हैं।