Punjab: पंजाब में पेंशनर्स की बल्ले-बल्ले, मान सरकार ने किया बकाया रिलीज का ऐलान
Punjab News: पंजाब के लाखों पेंशनधारकों के लिए बड़ी और खुश कर देने वाली खबर है। आपको बता दें कि पंजाब की भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली मान सरकार (Mann Sarkar) राज्य के पेंशनधारकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। मान सरकार ने राज्य के पेंशनरों और पारिवारिक पेंशनरों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए घोषणा की है कि छठे पंजाब वेतन आयोग (Punjab Pay Commission) की सिफारिशों के मुताबिक दिनांक 01-01-2016 से 30-06-2021 तक की संशोधित वेतन, पेंशन, पारिवारिक पेंशन (Pension) और छुट्टी नकदीकरण के बकाया जारी कर दिए जाएंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab: RTA दफ्तरों, ड्राइविंग टेस्ट सेंटर्स पर विजिलेंस ब्यूरो की अचानक छापेमारी

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस विषय में जानकारी देते हुए पंजाब की मान सरकार (Mann Government) के विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि यह फैसला पंजाब सरकार वित्त विभाग के सहयोग से लिया गया है। उन्होंने बताया कि पंजाब के सभी संबंधित बोर्ड, निगम और स्वायत्त संस्थाओं को निर्देश भेज दिया गया है कि वे अपनी वित्तीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए इन बकायों का भुगतान करें।
ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब के इतिहास में पहली बार शिक्षा और स्वास्थ्य को विकास का मुख्य केंद्र बनाया गया– अमन अरोड़ा
भगवंत सिंह मान सरकार (Bhagwant Singh Mann Government) की तरफ से यह भी साफ कर दिया गया है कि इस फैसले के कारण होने वाला अतिरिक्त वित्तीय भार संबंधित संस्थाओं को स्वयं के स्रोतों से वहन करना होगा। इसके लिए वित्त विभाग द्वारा कोई अतिरिक्त अनुदान या लोन भी नहीं दिया जाएगा। इसके साथ ही यह भी उल्लेख किया गया है कि दिनांक 08-07-2022 को जारी किए गए पत्र में जो निर्देश दिए गए थे, वे भी लागू रहेंगे और उनकी पालना अनिवार्य रूप से करने होंगे।

