Punjab

Punjab: CM मान की योजना के तहत स्कूलों के लिए जारी की गई राशि, छात्रों का भविष्य होगा रोशन

पंजाब
Spread the love

Punjab: CM मान की योजना से स्कूलों को मिली मदद, मान सरकार ने जारी की राशि

Punjab News: पंजाब के सरकारी स्कूलों से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर है। आपको बता दें कि पंजाब के स्कूलों को बेहतर बनाने के लिए मान सरकार (Mann Government) लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब के स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दाखिला मुहिम 2025 (Daakhila Muhim 2025) शुरूआत करने जा रही है। पंजाब (Punjab) के स्कूलों में दाखिला बढ़ाने के लिए इस मुहिम का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, साथ ही आम लोगों को सरकारी स्कूलों (Government Schools) की बेहतरीन सुविधाओं के बारे में जागरूक करने के लिए राज्यभर में मोबाइल वैन अभियान संचालित किया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM Mann की सड़क सुरक्षा फोर्स बनी लोगों के लिए वरदान, मृत्यु दर में आई कमी

Pic Social Media

इसके लिए स्टेट कौंसिल फॉर एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग (SCERT) पंजाब ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (सैकेंडरी और एलीमैंटरी शिक्षा) को आधिकारिक पत्र जारी कर दिए हैं। दाखिला मुहिम 2025 का प्रमुख उद्देश्य अभिभावकों को सरकारी स्कूलों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, फ्री यूनिफॉर्म, फ्री बुक्स और मिड-डे मील जैसी सुविधाओं की जानकारी देना और उन्हें अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित करना है।

दाखिला अभिायन

इस अभियान के तहत पंजाब के सभी जिले में एक विशेष वाहन लिया जाएगा। जिसे दाखिला अभियान के हैड ऑफिस द्वारा भेजे गए फ्लैक्स बोर्ड, स्पीकर और साऊंड सिस्टम (Sound System) से सुसज्जित किया जाएगा। यह वाहन आसपास के सभी इलाकों में जाकर दाखिला अभियान 2025 से संबंधित संदेशों का प्रचार प्रसार करेगी, जिससे ज्यादा से ज्यादा अभिभावक अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए प्रेरित हो सकें। इसके साथ ही पंजाब शिक्षा विभाग पंजाब की बेहतरीन नीतियों, स्कूलों में दी जाने वाली सुविधाओं और शिक्षण गुणवत्ता को दर्शाने वाले छोटे और बड़े विज्ञापन, पंपलेट आदि भी बांटे जाएंगे। इन प्रचार सामग्रियों का डिजाइन और कंटेंट हेड ऑफिस द्वारा तैयार कर जिला शिक्षा अधिकारियों को उपलब्ध कराया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab के हरपाल चीमा ने केंद्रीय बजट 2025 में न्याय की उम्मीद जताई, MSP गारंटी और विशेष पैकेज की मांग

इतने दिन चलेगा अभियान

पंजाब शिक्षा विभाग की इस मुहिम के तहत विभिन्न जिलों में मोबाइल वैन को अलग-अलग समय के लिए संचालित किया जाएगा। अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, गुरदासपुर, लुधियाना और पटियाला जिलों में यह वैन 3 दिन तक चलेंगे। जिसके लिए प्रति जिले 28,000 रुपए का बजट भी तय किया गया है। राज्य के सबी जिलों में यह अभियान 2 दिन तक चलेगा जिसके लिए प्रति जिला 22,000 रुपए की राशि निर्धारित की गई है। शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा इस अभियान को सफलतापूर्वक लागू करने के लिए राज्यभर के सभी जिलों को कुल 12 लाख 26 हजार रुपए की राशि जारी कर दी गई है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

ब्लॉक स्तर पर भी जारी हुई राशि

आपको बता दें कि इसके साथ ही सभी 228 शिक्षा ब्लॉकों को भी दाखिला मुहिम के प्रचार-प्रसार के लिए फंड जारी कर दिया गया है। सभी ब्लॉक को दाखिला फ्लैक्स, दाखिला बूथ और अन्य प्रचार सामग्री तैयार करने के लिए 3000 रुपए की राशि प्रदान की गई है। यह तय किया जाएगा कि सभी जिले और हर ब्लॉक तक इस मुहिम का संदेश प्रभावी ढंग से पहुंचे, जिससे सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक दाखिले सुनिश्चित किए जा सकें।

बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) न सिर्फ पंजाब के सरकारी स्कूलों को सुधारने का काम कर रहे हैं बल्कि उनका प्रयास रहता है कि पंजाब का कोइ भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह जाए। इसलिए सीएम भगवंत सिंह मान दाखिला अभियान चलाते हैं, जिससे लोग जागरुक हों और अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में करवाएं।