Punjab Floods

Punjab Floods: CM Maan ने गुरदासपुर और पठानकोट में लिया हालात का जायजा, रेस्क्यू के लिए छोड़ा हेलिकॉप्टर

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab Floods: सीएम मान ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हरसंभव मदद कर रही है।

Punjab Floods: पंजाब में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति गंभीर हो गई है। इस संकट की घड़ी में मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आज बुधवार को गुरदासपुर और पठानकोट (Gurdaspur and Pathankot) के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने स्थानीय लोगों से बातचीत की और उन्हें हौसला बनाए रखने की अपील की। सीएम ने कहा कि प्राकृतिक आपदा किसी के नियंत्रण में नहीं है, लेकिन उनकी सरकार किसी भी प्रभावित व्यक्ति को असहाय नहीं छोड़ेगी।

Pic Social Media

रेस्क्यू के लिए हेलीकॉप्टर समर्पित

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए अपना हेलीकॉप्टर बाढ़ प्रभावित लोगों के रेस्क्यू कार्यों के लिए गुरदासपुर में छोड़ने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि यह हेलीकॉप्टर जनता ने ही 92 सीटें जितवाकर उनकी सरकार को दिया था, और अब इसे जनता की सेवा में समर्पित किया जा रहा है। सीएम मान ने घोषणा की कि वह स्वयं कार से लौटेंगे, जिससे हेलिकॉप्टर का उपयोग बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए हो सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab में बुजुर्गों का बढ़ा मान, 34.40 लाख लाभार्थियों को मिल रहा लाभ

हर नुकसान की भरपाई का वादा

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आश्वासन दिया कि पंजाब सरकार हर एक जान को कीमती मानती है और बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए हरसंभव मदद कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार नुकसान का आकलन कर प्रभावित लोगों को जल्द से जल्द मुआवजा प्रदान करेगी। सीएम मान ने जोर देकर कहा कि उनकी सरकार राहत और बचाव कार्यों में पूरी तरह प्रतिबद्ध है, और जल्द ही हालात सामान्य करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab News: लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील – डॉ. बलजीत कौर

बाढ़ का व्यापक प्रभाव और राहत कार्य

बता दें कि बुधवार को रावी, ब्यास और सतलुज नदियों के उफान पर होने के कारण पठानकोट, गुरदासपुर, तरन तारन, होशियारपुर, कपूरथला, फिरोजपुर और फाजिल्का के 150 से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में आ गए। इन क्षेत्रों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की टीमें लगातार बचाव कार्यों में जुटी हैं, और अब तक 92 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा चुका है। सीएम मान ने राहत कार्यों को और तेज करने के निर्देश दिए हैं, जिससे प्रभावित लोगों को तुरंत सहायता मिल सके।