Punjab Flood

Punjab Flood: PM मोदी के पंजाब दौरे पर बोले सीएम भगवंत मान, ‘पंजाब में उनका स्वागत है, उम्मीद है राहत पैकेज भी लाएंगे’

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab Flood: पंजाब में हाल की बाढ़ से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

Punjab Flood: पंजाब में हाल की बाढ़ से हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। लेकिन, अब पानी उतरने के बाद लोगों को भारी गंदगी और संक्रमण का खतरा सताने लगा है। इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को पंजाब का दौरा कर सकते हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Chief Minister Bhagwant Mann) ने उनके आगमन से पहले बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने पीएम का स्वागत करते हुए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत पैकेज की उम्मीद जताई है। मान सरकार ने बाढ़ से निपटने और सफाई अभियान चलाने के लिए व्यापक कदम उठाने का आश्वासन दिया है।

सीएम मान ने कहा, ‘PM का पंजाब में स्वागत’

पंजाब के सीएम भगवंत मान ने X पोस्ट में लिखा गया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब आगमन पर सीएम भगवंत मान ने कहा, ‘पंजाब में उनका स्वागत है। अगर मेरी सेहत ठीक होती, तो मैं उनके साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेता। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए पंजाब और पंजाबियों के लिए एक अच्छा राहत पैकेज लेकर आएंगे।’ यह बयान PM के दौरे से पहले लोगों में राहत की उम्मीद जगा रहा है।

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान का बड़ा ऐलान, खेत-रेत, मकान-दुकान सबका मुआवज़ा मिलेगा

सफाई अभियान की तैयारी

पंजाब के अधिकतर जिलों में बाढ़ की स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है, लेकिन पानी उतरने के बाद गंदगी की समस्या उभर रही है। सीएम भगवंत मान ने आश्वासन दिया है कि पंजाब सरकार बड़े स्तर पर सफाई अभियान चलाएगी। सरकार का लक्ष्य बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में स्वच्छता सुनिश्चित करना और जनता को स्वस्थ माहौल प्रदान करना है।

अस्पताल से भी सीएम मान का सक्रिय नेतृत्व

पंजाब सरकार बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए दिन-रात प्रयास कर रही है। सीएम भगवंत मान जो वर्तमान में अस्पताल में भर्ती हैं और ड्रिप लगे होने के बावजूद कैबिनेट बैठक की अध्यक्षता की। इस दौरान उन्होंने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया और मंत्रियों व अधिकारियों को हर प्रभावित व्यक्ति तक मदद पहुंचाने के निर्देश दिए। पंजाब कैबिनेट के कई मंत्री और नेता बाढ़ग्रस्त इलाकों में जाकर जनता की सहायता कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab: पंजाब सरकार ने बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत कार्य तेज किए

PM मोदी से राहत पैकेज की उम्मीद

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर उम्मीद जताई है कि वह बाढ़ से हुए नुकसान की भरपाई के लिए एक मजबूत राहत पैकेज की घोषणा करेंगे। पंजाब सरकार और जनता को इस दौरे से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास और पुनर्निर्माण के लिए केंद्र से सहायता की अपेक्षा है।