Punjab की Maan सरकार द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है।
Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Maan Government) द्वारा प्रदेश के विकास के लिए लगातार कार्य कर रही है। पंजाब में सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) लगाने की तैयारी है। जिससे पंजाब में बिजली का बिल पहले से कम आएगा। प्रदेश के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री से जुड़े हुए उद्यमियों को ग्रीन एनर्जी क्षेत्र में निवेश का न्योता दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ग्रीन एनर्जी के क्षेत्र में बहुत अधिक संभावनाएं है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब परिवहन ने बस का किराया बढ़ाया, जानिए प्रति किमी. कितना बढ़ा खर्च
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
66 Solar Power Plant स्थापित करने पर विचार किया जा रहा
आपको बता दें कि मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) में सम्मेलन में भाग ले रहे उद्यमियों को प्रदेश सरकार की भविष्य की योजनाओं संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि आने वाले समय में राज्य सरकार द्वारा 4-4 मेगावाट (कुल 264 मेगावाट) क्षमता के 66 सोलर पावर प्लांट (Solar Power Plant) स्थापित करने पर विचार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना के पूरा होने पर सालाना लगभग 390 मिलियन यूनिट (MU) बिजली उत्पादन होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पेडा ने राज्य भर में 20 हजार सोलर कृषि पंप लगाने के लिए किसानों से आवेदन भी मांगे हैं।
पराली की समस्या से जल्द मिलेगी राहत
प्रदेश में हर साल धान के अवशेषों को जलाने से होने वाले प्रदूषण पर बात करते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पराली जलाने की समस्या के समाधान के लिए, पेडा द्वारा कंप्रेस्ड बायोगैस (CBG) परियोजनाओं, बायोमास पावर परियोजनाओं और बायो-एथेनॉल परियोजनाओं में पराली के उपयोग के प्रयास किए जा रहे हैं।
ये भी पढ़ेः Punjab: एक हफ्ते बाद डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, काम पर लौटे
इसके साथ ही राज्य में ग्रीन एनर्जी (Green Energy) को प्रोत्साहित करने के लिए ग्रीन हाइड्रोजन नीति का मसौदा भी तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रदेश सरकार ने पराली की समस्या से निजात पाने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है। जिससे उम्मीद है कि हम जल्द ही इस समस्या का समाधान निकालने में कामयाब हो जाएंगे।