Punjab: बेहतर कानून व्यवस्था से पंजाब में बढ़ा निवेश और उद्योगों का विस्तार
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पंजाब के विकास के साथ साथ पंजाब को सुरक्षित बनाने के लिए भी काम कर रहे हैं। सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) जब पंजाब के मुख्यमंत्री बने तब पंजाब में अपराध काफी बढ़ गया था, लेकिन सीएम मान के प्रयासों से आज पंजाब में न सिर्फ बढ़ते अपराध पर लगाम लगा है बल्कि राज्य में शांति और खुशहाली भी आई है। पंजाब (Punjab) विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ने लगा है, इसके लिए मान सरकार (Mann Government) लगातार काम भी कर रही है। पंजाब में शासन व्यवस्था को सही करना मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्राथमिकता में शामिल है। सीएम मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस (Punjab Police) राज्य में अपराधियों के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई कर रही है। इससे पंजाब के आम लोगों में मान सरकार के प्रति भरोसा बढ़ा है।
ये भी पढे़ंः Punjab: पंजाब के लोगों के लिए वरदान बनी मान सरकार की सड़क सुरक्षा फोर्स, घायलों को तुरंत मिलती है सहायता

एंटी गैंगस्टर फोर्स का गठन
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए साल 2022 के अप्रैल में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) बनाई। इस फोर्स के हेड एडीजीपी रैंक के अधिकारी कर रहे हैं। पंजाब की सभी आठ पुलिस रेंज में एजीटीएफ (AGTF) की तैनाती की गई है। इसमें लगभग 250 पुलिस अधिकारी और कमांडोज की तैनाती की गई है। हाईटेक हथियारों से लैस यह कमांडोज किसी भी स्थिति का सामना करने के लिए तैयार रहते हैं। साथ ही एनकाउंटर जैसी स्थिति आनेपर प्रभावी कार्रवाई करते हैं।
एजीटीएफ करती है सख्त कार्रवाई
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार के एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (Anti Gangster Task Force) ने कमाल का काम किया है। एजीटीएफ ने गठन के बाद से ही पंजाब में अपराधियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। एजीटीएफ ने पंजाब में 549 गैंगस्टर मॉड्यूल को समाप्त किया है। पंजाब में 1,544 हार्डकोर अपराधी और गैंगस्टर गिरफ्तार कर लिए गए हैं, वहीं 13 गैंगस्टरों को मार गिराया गया है। एजीटीएफ ने अपनी कार्रवाइयों में इन गैंगस्टरों और अपराधियों के पास से 1,426 घातक हथियार और 313 वाहन बरामद किए हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab ने ई-श्रम पोर्टल पर 57,75,402 श्रमिकों को किया पंजीकृत: Tarunpreet Sond

नए-नए उद्योगों की हो रही है स्थापना
पंजाब का नेतृत्व संभालने के साथ ही मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने यह तय किया कि अपराध और अपराधियों से कोई टॉलरेंस नहीं किया जाएगा। इसका परिणाम निकला कि आज पंजाब में अपराध का ग्राफ नीचे गिरा है और पंजाब में लगातार निवेश हो रहा है। नए-नए उद्योगों की स्थापना हो रही है। राज्य के युवाओं को रोजगार मिल रहा है। पंजाब के लोगों की आमदनी बढ़ रही है। इस सबके पीछे एक बड़ा कारण है, कानून व्यवस्था का बेहतर होना।

