Punjab News: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सीएम भगवंत मान ने बड़ा फैसला लिया है।
Punjab News: पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Schools) को अस्थायी रूप से बंद किया जाएगा। सीएम मान ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और आगामी दिनों में भी भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यह निर्णय लिया गया है जिससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। पढ़िए पूरी खबर…

आपको बता दें कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत, खासकर पंजाब और जम्मू क्षेत्र में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटों में अत्यधिक भारी बारिश की संभावना है, और उसके बाद भी अगले 5 दिनों तक तेज बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
ये भी पढ़ेंः Punjab में बुजुर्गों का बढ़ा मान, 34.40 लाख लाभार्थियों को मिल रहा लाभ

सीएम मान ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, ‘पिछले दिनों से भारी बारिश हो रही है और मौसम विभाग ने आगे भी भारी बारिश का अनुमान जताया है। इसे देखते हुए सभी प्राइमरी, सेकेंडरी, और सीनियर सेकेंडरी सरकारी व निजी स्कूल 27 से 30 अगस्त तक बंद रहेंगे।’
पंजाब में पोंग और भाखड़ा जैसे प्रमुख बांधों से अतिरिक्त पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है। इससे पठानकोट, गुरदासपुर, फाजिल्का, कपूरथला, तरन तारन, फिरोजपुर, और होशियारपुर जैसे जिलों में कई गांवों में पानी भर गया है और रास्ते बंद हो गए हैं। प्रशासन प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत कार्यों में जुटा हुआ है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: अब मनमर्जी से नहीं कटेंगे पेड़, शहरी निकायों में ट्री अफसर नियुक्त करेगी मान सरकार
सीएम मान ने लोगों से की अपील
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने लोगों से खराब मौसम के दौरान घरों में रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है। प्रशासन ने हर जिले में कंट्रोल रूम स्थापित किए हैं और बचाव दलों को तैयार रखा गया है। सरकार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत और बचाव कार्यों को तेजी से लागू करने के लिए पूरी तरह से सक्रिय है।