Punjab News: न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर पंजाब पंजाब पुलिस के महानिदेशक ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। आपको बता दें कि DGP गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने पंजाब में गैंगस्टरों व आपराधिक तत्वों की गतिविधियों पर नकेल और कसने के लिए पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं पंजाब पुलिस (Punjab Police) प्रमुख द्वारा राज्य के सभी पुलिस कमिश्नरों (Police Commissioners) तथा एस.एस.पीज को भेजे गए निर्देशों में साफ साफ कहा गया है कि नए साल की पूर्व संध्या पर होने वाले कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए राज्य भर में पुलिस का सुरक्षा पहरा और कड़ा कर दिया जाए।
ये भी पढ़ेंः पंजाब में ठंड ने बढ़ायी पेरेंट्स-बच्चों की टेंशन..1 जनवरी से खुलने जा रहें हैं स्कूल
DGP ने कहा कि इन कार्यक्रमों में लोगों की व्यस्तताओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस को समूचे शहरी क्षेत्रों में अपनी गश्त बढ़ा देनी चाहिए और रात्रिकालीन नाकों को और मजबूत बना दिया जाए ताकि लोगों के घरों में कोई भी आपराधिक तत्व सेंध लगाने में कामयाब न हो सके। DGP गौरव यादव ने पुलिस अधिकारियों से कहा कि नए साल के कार्यक्रमों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाया जाए और किसी भी प्रकार की हुल्लड़बाजी व छेड़छाड़ की घटनाओं को बर्दाश्त न किया जाए। उन्होंने कहा कि रात के समय भारी गिनती में वाहन सड़कों पर देखे जाते हैं और ऐसी स्थिति में ट्रैफिक नियमों की पालना को यकीनी बनाया जाए। सड़कों पर रात्रि के समय कोई भी व्यक्ति हुल्लड़बाजी या शोर-शराबा करता हुआ बिलकुल न दिखे।
DGP ने धुंध के मौसम को देखते हुए बार्डर एरिया (Border Area) में रहने वाले पुलिस अधिकारियों को सीमावर्ती क्षेत्रों के निकट नाकों को मजबूत बनाने के लिए भी निर्देश दिया है क्योंकि आम तौर पर देखा गया है कि सीमा पार से धुंध के मौसम में पाक स्थित तस्करों तथा देश विरोधी तत्वों द्वारा अपनी गतिविधियों को तेज किया जाता है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह बार्डर एरिया के निरंतर चक्कर लगाएं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते रहें।