Punjab के सीएम मान की डॉ. गुरप्रीत कौर ने प्रबंधन कमेटी के कामों की प्रशंसा की।
Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर आज जालंधर के प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री देवी तालाब मंदिर में माथा टेकने पहुंची। इस दौरान उन्होंने माता रानी का आर्शीवाद लिया और पंजाब के लिए सुख की कामना की। सीएम मान की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने मां त्रिपुरमालिनी धाम में पहुंचने पर मंदिर कमेटी की ओर से उनका स्वागत किया गया।
ये भी पढ़ेः Punjab में सरकारी नौकरी का मौका..CM मान ने मंगवाए आवेदन
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रबंधक ने डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) को मां की चुनरी भेंट कर सम्मानित किया। डॉ. गुरप्रीत कौर ने मंदिर में देवी दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों और प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत भी की।
जालंधर के भार्गव कैंप स्थित सतगुरु कबीर मंदिर में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) की पत्नी डॉ. गुरप्रीत कौर नतमस्तक हुई। जहां उन्होंने कहा कि आज वह चुनाव में रिकॉर्ड तोड़ जीत का लोगों का शुक्रिया अदा करने आई हैं। सीएम मान 2 दिन से जालंधर आए हुए हैं और वह अपने वादे के मुताबिक अपने घर पर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और मौके पर ही उसका समाधान किया जा रहा है।
इस दौरान उद्योगपति शीतल विज के पुत्र अभिषेक विज भी उपस्थित थे। डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने मंदिर में देवी दर्शन के बाद मंदिर के पुजारियों और प्रबंधन कमेटी के पदाधिकारियों से बातचीत भी की। उन्होंने प्रबंधन कमेटी के कामों की प्रशंसा कीl
निगम चुनाव में भी आप को बहुमत जरूर मिलेगा: डॉ. कौर
डॉ. गुरप्रीत कौर (Dr. Gurpreet Kaur) ने कहा कि निगम चुनाव में भी आप को बहुमत जरूर मिलेगा। वहीं जालंधर वेस्ट से नए विधायक बने मोहिंदर भगत ने कहा था जालंधर कोर्पोरेशन में आप का मेयर बनेगा। डॉ. कौर ने कहा कि सीएम 2 दिन के जालंधर दौरे पर है आप लीडरशिप के साथ मीटिंग करेंगे और निगम चुनाव (Corporation Elections) को लेकर आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
ये भी पढ़ेः Punjab: जरूरतमंद महिलाओं के लिए महिला हेल्पलाइन नंबर 181 बना वरदान: डॉ. बलजीत कौर
सीएम मान लोगों की सुन रहे हैं समस्याएं
आप को बता दें, आज मुख्यमंत्री का दूसरा दिन है वह अपने जालंधर स्थित आवास पर लोगों की समस्याओं का निपटारा कर रहे हैं। वादे के मुताबिक, कल उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों और वालंटियर्स के साथ मुलाकात भी की।
जालंधर वेस्ट सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से मोहिंदर भगत ने रिकॉर्ड तोड़ जीत हासिल की है। मोहिंदर भगत 37,325 वोटों के साथ जीते हैं। मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले।