Punjab: 26 जनवरी को अब यहां ध्वजारोहण करेंगे CM मान, प्रोग्राम में हुआ बड़ा बदलाव
Punjab News: पंजाब में 26 जनवरी को होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) अब गणतंत्र दिवस (Republic Day) के मौके पर मोहाली (Mohali) में ध्वजारोहण करेंगे। सबसे पहले उनका फरीदकोट (Faridkot) झंडा फहराने का कार्यक्रम था। इसके बाद पटियाला तय किया गया लेकिन अब इसमें एक बार फिर बदलाव करके मोहाली (Mohali) कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: डॉक्टरों-शिक्षकों को CM मान का तोहफा, प्रमोशन को मिली हरी झंडी और बढ़ गया DA

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इससे पहले यहां विधानसभा स्पीकल कुलतार सिंह संधवा (Speaker Kultar Singh Sandhawa) को ध्वजारोहण करना था। लेकिन खालिस्तानी नेता गुरपतवंत सिंह पन्नू ने इस बार गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह के दौरान सीएम भगवंत सिंह मान को जान से मारने की धमकी भी दी है। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए अब मुख्यमंत्री मोहाली में राष्ट्रीय तिरंगा फहराएंगे।
ये भी पढ़ेंः CM Mann का बड़ा दावा, दिल्ली में फिर बनेगी आप की सरकार, चौथी बार CM बनेंगे केजरीवाल
इसके साथ ही हरपाल सिंह चीमा (Harpal Singh Cheema)-जालंधर, डॉ. बलजीत कौर-फाजिल्का, अमन अरोड़ा-अमृतसर,गुरमीत सिंह मीत हेयर-फिरोजपुर, कुलदीप सिंह धालीवाल-मलेरकोटला, डॉ. बलबीर सिंह- श्री मुक्तसर साहिब, ब्रह्म शंकर-मानसा, लाल चंद-फरीदकोट, लालजीत सिंह भुल्लर-संगरूर, हरजोत सिंह बैंस-एस.ए.एस. नगर, अनमोल गगन मान-तरनतारन, हरभजन सिंह-रूपनगर, चेतन सिंह जोड़ामाजरा-एस.बी.एस. नगर, बलकार सिंह-मोगा, गुरमीत सिंह खुड्डियां-पठानकोट राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वहीं पंजाब के बाकी जिलों में डिप्टी कमिश्नरों द्वारा समारोह की प्रधानगी की जाएगी।

