Punjab

Punjab: CM Mann की किसान यूनियनों को खुली चुनौती, बोले- लाइव बहस करो, सब सामने आ जाएगा

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा- पानी वाले मुद्दे पर नहीं बोला कोई किसान नेता

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने किसान यूनियनों पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें खेती से जुड़े मुद्दों पर लाइव बहस की खुली चुनौती दी है। सीएम भगवंत मान ने किसान यूनियनों (Farmers Unions) को खुली चुनौती देते हुए उन पर अवैध रूप से धन इकट्ठा करने और निजी संपत्तियां खड़ी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कुछ किसान नेता (Farmer Leader) छोटे किसानों से पैसे जुटाकर होटलों और अस्पतालों में साझेदारी कर रहे हैं, लेकिन जब राज्यहित के मुद्दों की बात आती है, तो वे चुप रहते हैं। पढ़िए पूरी खबर…

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: अकाली दल की राजनीति झूठ और फरेब पर टिकी हैः CM Mann

आपको बता दें कि सीएम मान (CM Mann) बठिंडा के 2 दिवसीय दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने एक होटल में पंचों और सरपंचों की बैठक ली और विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की। बैठक के दौरान उन्होंने किसान नेताओं पर सीधा हमला करते हुए कहा कि यूनियनों ने आंदोलन के नाम पर लोगों से धन एकत्र किया है और उसका इस्तेमाल निजी संपत्तियां खड़ी करने में किया है।

‘किसान और यूनियनें अलग-अलग’

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि किसान और किसान यूनियनें एक जैसी नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान यूनियनें केवल बेतुके मुद्दों पर सड़कों और रेलवे ट्रैक पर धरने देकर अपनी दुकानें चला रही हैं। सीएम मान ने कहा कि ये यूनियनें किसानों से ‘संघर्ष शुल्क’ के नाम पर पैसे इकट्ठा करती हैं, लेकिन जब BBMB और हरियाणा के साथ पानी विवाद जैसे असल मुद्दे उठते हैं, तो कोई नेता सामने नहीं आता।

ये भी पढ़ेंः Punjab: भ्रष्टाचार के खिलाफ अभियान 15,000 रिश्वत लेते ए एस आई विजिलेंस ब्यूरो द्वारा रंगे हाथों गिरफ्तार

CM मान की LIVE बहस की पेशकश

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि वह तैयार हैं, अगर किसान नेता वास्तव में किसानों की भलाई के लिए काम कर रहे हैं तो वे सामने आएं और खेती संकट जैसे गंभीर विषयों पर LIVE बहस करें। सीएम मान ने कहा, ‘अब यह समय आ गया है कि असली और नकली हितैषी किसानों के सामने उजागर हों।’