Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान ने तोहफा दिया है। सीएम मान (CM Mann) की सरकार सोमवार से धान की खेती (Paddy Farming) के लिए मुफ्त बिजली (Free Electricity) देने जा रही है। 10 जून से धान की बुआई शुरू होने के साथ ही बिजली की मांग में तेजी से बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab की मान सरकार की तीर्थ यात्रा स्कीम. कमाल की है ये योजना
ख़बरीमीडिया के Whatsapp चैनल को फौलो करें।
आपको बता दें कि पंजाब के कई इलाकों में इस समय तकनीकी खराबी के कारण बिजली (Electricity) की समस्या बनी हुई है। इसके बावजूद राज्य सरकार किसानों (Farmers) को रोजाना 8 घंटे बिजली देने के लिए प्रतिबद्ध है। पंजाब के अलग-अलग इलाकों में 10, 16, 19 और 21 जून को धान की बुआई शुरू होगी।
बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मिलेगी मदद
पिछले साल बिजली (Electricity) की अधिकतम मांग 15,300 मेगावाट तक पहुंच गई थी। इस साल यह बढ़कर 16,500 मेगावाट या उससे भी अधिक हो सकती है। पीएसपीसीएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 540 मेगावाट क्षमता वाले गोइंदवाल साहिब थर्मल प्लांट के अधिग्रहण से राज्य में बिजली उत्पादन को बढ़ावा देकर बढ़ी हुई मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी।
ये भी पढ़ेंः Punjab में लोकसभा के बाद जालंधर सहित इन 5 सीटों पर होंगे उप-चुनाव
ट्रांसमिशन क्षमता को बढ़ाया गया
इसके अतिरिक्त, पीएसपीसीएल (PSPCL) ने ट्रांसमिशन क्षमता को 9,000 मेगावाट से बढ़ाकर 10,000 मेगावाट कर दिया है। 3,000 मेगावाट के लिए पावर बैंकिंग व्यवस्था और सौर ऊर्जा भी पीक डिमांड को पूरा करने में सहायक होगी। सरकार को स्थिति को संभालने के लिए पर्याप्त कोयला स्टॉक और थर्मल प्लांट से पूर्ण उत्पादन सुनिश्चित करना चाहिए।