Punjab

Punjab: CM मान के प्रयासों से रंग ला रहा है पंजाब हेल्थ मॉडल, दुनियाभर में हो रही है तारीफ

पंजाब
Spread the love

Punjab: पंजाब में स्वास्थ्य क्रांति, हर नागरिक को मिलेगा गुणवत्तापूर्ण और सुलभ इलाज

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान की अगुवाई वाली सरकार पंजाब के हेल्थ सेक्टर (Health Sector) को बेहतर बनाने के लिए खूब काम कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के प्रयासों के कारण आज पंजाब में बड़े से बड़े मर्ज का भी इलाज होने लगा है। हेल्थ सेक्टर में पंजाब (Punjab) आज देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। पंजाब के स्वास्थ्य मॉडल की तारीफ आज केवल भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी होने लगी है। आने वाले समय में और भी स्वास्थ्य केंद्रों, मोबाइल हेल्थ यूनिट्स (Mobile Health Unit) और टेलीमेडिसिन सेवाओं की शुरूआत की जाएगी, जिससे पंजाब के हर नागरिक को गुणवत्तापूर्ण इलाज सुलभ हो सके।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने देश विरोधी गतिविधियों में शामिल दो जासूसों को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस की सराहना की

यह शब्द मान सरकार के कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने 11 करोड़ की लागत से बनने वाले 30-बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) की आधारशिला रखने के दौरान कहे। उन्होंने कहा कि यह स्वास्थ्य केंद्र इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड्स के अनुरूप होगा और ब्लॉक स्तर पर करीब 1.92 लाख की आबादी को लाभ पहुंचाएगा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखने से पहले मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) का लोगोंवाल पहुंचने पर भव्य और जोरदार स्वागत किया गया। इलाके की एक दर्जन से ज्यादा ग्रामीण पंचायतों के सरपंचों-पंचों और नगर काउंसिल के पदाधिकारियों ने अमन अरोड़ा को स्मृत्ति चिन्ह भी अर्पित किए।

सबको मिलेगी बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा

स्वास्थ्य केंद्र की आधारशिला रखते हुए कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने कहा कि सबके लिए समान और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा के विजन को साकार करने के लिए पंजाब के गांव और कस्बों में स्वास्थ्य ढांचे को बेहतर और मजूबत किया जा रहा है। इससे न केवल समय पर इलाज संभव होगा, बल्कि ग्रामीण जनता की आर्थिक और मानसिक परेशानी भी कम होगी।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार की आर्थिक नीतियों का कमाल, पंजाब ने जीएसटी संग्रह में रचा नया इतिहास

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल

मंत्री अमन अरोड़ा (Minister Aman Arora) ने बताया कि इससे पहले जब वह लोगोंवाल आए थे, तब स्थानीय लोगों ने इसी अस्पताल की दीवार के लिए ग्रांट की मांग किए थे। लोगों की मांग पर मान सरकार ने 38 लाख रुपए रिलीज किए, लेकिन उसी दिन मैंने तय किया था कि लोगोंवाल में अत्याधुनिक सुविधाओं वाला नया अस्पताल बनाना है। उन्होंने कहा कि आज वो संकल्प पूरा होने जा रहा है। अमन अरोड़ा ने बताया कि जल्दी ही लोगोंवाल के अन्दर स्ट्रीट लाइटों का जाल बिछाया जाएगा। प्रोजेक्ट पूरा होने पर रात के समय लोगोंवाल में रोज दिपावली जैसा नजारा होगा।