Punjab

Punjab: CM मान का बड़ा ऐलान, युवाओं को मिलेगा रोजगार, पुलिस में 10 हजार नए पदों का होगा सृजन

पंजाब
Spread the love

Punjab: होशियारपुर पासिंग आउट परेड में CM मान का ऐलान, युवाओं के लिए नौकरियों की सौगात

Punjab News: पंजाब के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। आपको बता दें कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सीएम मान के नेतृत्व में एकतरफ जहां नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है, वहीं, युवाओं को नौकरियां देने से साथ ही विकास कार्य भी तेजी से किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रविवार को सीएम भगवंत सिंह मान होशियारपुर (Hoshiarpur) पहुंचे। उन्होंने जहान खेला में 2493 पुलिस मुलाजिम की पासिंग आउट परेड में शिरकत की। इस मौके उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस (Punjab Police) में 10 हजार नए पद सृजित होंगे।
ये भी पढ़ेंः Punjab: CM मान ने विकलांग सैनिकों को दिया बड़ा तोहफा, अब सैनिकों को मिलेगी दोगुनी वित्तीय सहायता

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि यह भर्ती विभिन्न पदों पर होगी। इसके लिए जल्दी ही कैबिनेट मीटिंग में प्रस्ताव लाया जाएगा। वहीं सीएम ने देश विरोधी ताकतों को नसीहत दी कि पंजाब में नफरत के बीज बीजने की कोशिश न करना, यहां नफरत के बीज उगते ही नहीं है। हमारे सारे त्योहार सभी कम्युनिटी के लोग एक दूसरे के साथ मिलकर मनाते है। उन्होंने जवानों को नशा मुक्ति में सहयोग की अपील की है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

डीजीपी ने दी नसीहत- लोगों को दे इंसाफ

इस मौके पंजाब के डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) पासिंग आउट परेड (Passing Out Parade) में शामिल जवानों को नसीहत दी कि आप मेरिट पर सलेक्ट हुए हो। जहां पर आप काम करो, वहां पर लोगों को इंसाफ मिलना चाहिए। मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि पूरी तरह ट्रेंड जवान हमारी पुलिस में शामिल हो रहे हैं। सीएम मान ने बताया कि अब हमें सरकार द्वारा शुरू की गई नशा मुक्ति मुहिम में अपना योगदान देना है।

ये भी पढे़ंः Punjab: मान सरकार का बड़ा फैसला, मिड-डे मील में हुआ बदलाव,जानें किस दिन क्या मिलेगा?

साइबर फ्रॉड से निपटने में माहिर बनाए जा रहे पुलिस के जवान

इस मौके सीनियर पुलिस अधिकारी ईश्वर सिंह ने कहा कि यह ट्रेनिंग सेंटर बहुत अहम है। यहां से केवल पंजाब ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों की पुलिस को भी ट्रेनिंग दी जाती है। सेंटर 1947 बना था। यहां से झारखंड व उत्तराखंड के मुलाजिम भी ट्रेनिंग दी गई है। यहां की क्षमता 2 हजार से ज्यादा की है। जवानों को कंप्यूटर की ट्रेनिंग दी जाती है। मुख्य रूप से 1190 टेक्निकल विंग, लॉ आफिसर और कंपयूटर इंजीनियर को टेक्निकल ट्रेनिंग प्रदान की गई है। अब सारे मुलाजिम जिलों में काम करेंगे। आर्म्ड फोर्स में 656, व जिला फोर्स 631 जहां से ट्रेनिंग दी गई।