Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम मान ने कहा कि पंजाब में जल्द ही मालवा नहर (Malwa Canal) निकाली जाएगी। बता दें कि आजादी के बाद पहली दफा नहर (Canal) निकाली जा रही है। राजस्थान नहर मलोट के निकट से गुजरती है, वहीं दूसरी ओर पंजाब में सरहिंद फीडर नहर निकलती है। इसके साथ ही नई नहर निकाली जाएगी, जिसका नाम मालवा नहर दिया जाएगा। इस नहर से गिद्दड़बाहा, लंबी समेत अन्य इलाके को पानी मिलेगा। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पशुपालन विभाग में नई भर्तियां..मंत्री गुरमीत सिंह ने दिए लेटर
सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब के हर खेत तक नहरी पानी पहुंचाया जाएगा। बिजली की भी कोई किल्लत नहीं होगी, खेत, उद्योग और घरेलू खपतकारों को बिना किसी रोक के बिजली सप्लाई मिलेगी।
ये भी पढ़ेः Punjab के CM भगवंत मान ने बंद करवाए 16 टोल प्लाजा, आम जनता को बड़ी राहत
बता दें कि बीती सरकार ने लोगों की जरूरतों पर ध्यान देने की बजाए, मात्र अपने घर भरने तक ही सीमित रहे हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने शेर-ए-पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की 185वीं बरसी पर मस्तुआना साहिब में आयोजित राज्य स्तरीय समागम के दौरान कहीं है।