Punjab: CM मान का बड़ा दावा, पंजाब सरकार बनाएगी स्टूडेंट्स के सपनों का रनवे
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान आज भी फिर लुधियाना (Ludhiana) पहुंचे। इस दौरान सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने आईटीआई में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित किया। सीएम मान (CM Mann) ने स्टूडेंट को संबोधित करते हुए छात्रों से अनुरोध किया कि जमकर पढ़ाई करो। उन्होंने कहा कि मैरिट सूची (Merit List) में अपना नाम लाओ और नौकरी आपको सरकार देगी। किसी में दम नहीं है जो आपकी नौकरी को छीन ले। किसी को पैसे के बल पर नौकरी नहीं मिलेगी।
ये भी पढे़ंः Punjab में सरकारी कामकाज हुआ आसान, अब तहसीलों में नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर!
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि जिसके पास हुनर और पढ़ाई होगी, सरकार उसे नौकरी देगी। छात्रों को सपने पूरे करने के लिए जो उड़ान भरनी है। वह रन-वे पंजाब की सरकार देने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि पहले उद्योगपतियों को सिर्फ फंड लेने के लिए राजनीतिक पार्टियां याद करती थी, लेकिन अब उद्योगपति अपना घर समझ कर सीधा आम आदमी पार्टी की सरकार से जुड़ रहे हैं।
ये भी पढे़ंः Punjab सरकार ने किया प्रशासनिक फेरबदल, PCS अधिकारी का हुआ तबादला
जो गारंटियां दी थी, वह पूरी कर दी-सीएम
सीएम मान ने कहा कि आज ITI अपग्रेड हुई है इसके लिए लुधियाना के लोगों को बधाई। उन्होंने आगे कहा कि चुनाव के समय में हमनें जो भी गारंटियां दी थी वह पूरी कर दी है। टोल प्लाजा उन गारंटियों में नहीं थी। एक दिन का 62 लाख रुपए लोगों का बच रहा है। आज हर गांव में नई पाईप लाइन बिछाई जा रही है। रोजाना वीडियो आती है जहां लोग खुद कहते हैं कि पानी लगभग 35 साल के बाद देखा है। 90 प्रतिशत लोगों को बिजली का बिल 0 आता है। सरकार ने अपने प्लांट तक खरीद लिए है। आज ITI की मशीनें देख कर काफी खुशी हुई है। जर्मनी में भी कई मशीनें वहां देखी आज खुशी हुई आधे से ज्यादा वही मशीनें यहां मल्टी स्किलड सेंटर में लग गई हैं।
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
मुख्यमंत्री ने कहा कि आप सरकार (Aap Govt) ने कभी खजाना खाली होने की बात नहीं कही। सरकार नशों के खिलाफ लड़ाई लड़ने का काम कर रही है। युवाओं के हाथों से टीके छीन कर टिफन पकड़वाने हैं। अब पंजाब के खिलाड़ी सोने और चांदी के मेडल भी जीत कर ला रहे हैं। अभी तक 53 हजार 3 सरकारी नौकरियां दे चुके हैं। टाटा स्टील का सबसे बड़ा प्लांट यहां लग रहा है। किसान केचअप, ट्रैक्टर कंपनियां खुल रही है।
पंजाबियों में स्किल बहुत है-CM मान
सीएम मान ने कहा कि बच्चों को नशों और विदेश जाने से सरकार रोकने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है। पंजाबियों में स्किल बहुत है। किसी न किसी काम का जुगाड़ पंजाब के लोग लगा ही लेते हैं। कई बार तो पंजाबी ऐसे काम कर देते हैं कि इंजीनियर भी नहीं कर पाते हैं। अभी तक 250 शिक्षकों को विदेश ट्रेनिंग के लिए भेजा जा चुका है। 3 साल में पुरानी सरकारों का ही कचरा साफ किया है। अब एसएसपी लेवल के अधिकारी कम से कम 1 स्कूल को अडाप्ट करेंगे, वह बच्चों को पुलिस में जाने के तरीके बताएंगे।
इसी तरह डीसी भी स्कूलों में जाकर छात्रों को बताएंगे कि कैसे पढ़ाई करके एग्जाम देकर वह डीसी बन सकते हैं। मान ने कहा कि मैं पूरे पंजाब का मुखिया हूं। मेरा ये फर्ज है कि मैं अपने परिवार को एकजुट रखूं।
देश की सबसे बेस्ट आईटीआई बनी IIT लुधियाना
इस दौरान पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि मेरी खुद ही पढ़ाई लुधियाना में हुई है। 1962 में जो ITI बनी थी वह पूरी तरह से खंडर बनी हुई थी। सिर्फ सर्टीफिकेट मिलते थे, नौकरी नहीं मिलती थी। लेकिन आज सीएम भगवंत सिंह का सपना पूरा हो गया है। आज देश की सबसे बेस्ट ITI लुधियाना में बन गई है। इस ITI से जो भी बच्चा काम सिख कर जाएगा वह अगले ही दिन टिफन बाक्स लेकर काम पर जाएगा। ITI में 28 हजार सीटें पहले होती थी। सिर्फ 50 प्रतिशत ही सीटें भरी जाती थी। पहले इस कैंपस में 1200 बच्चे थे, लेकिन अब 2 हजार बच्चे दाखिला ले चुके हैं।

