Punjab के CM Mann मोहाली के डेराबस्सी के मुबारिकपुर में आयोजित जैन भगवती दीक्षा महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे।
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) मोहाली के डेराबस्सी के मुबारिकपुर में आयोजित जैन भगवती दीक्षा महोत्सव (Jain Bhagwati Diksha Festival) में शिरकत करने पहुंचे थे। यह कार्यक्रम जैन समुदाय की तरफ से आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम मान ने कहा कि राज्य सरकार महान गुरुओं, संतों, ऋषियों, पैगंबरों और शहीदों के दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए जनता के कल्याण और राज्य के विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम में पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) भी मौजूद रहें। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: मंत्री हरपाल चीमा ने किया ऐलान, मान सरकार गन्ने के समर्थन मूल्य में करेगी बढ़ोतरी
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
गवर्नर काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं: सीएम मान
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने पंजाब के गवर्नर गुलाब चंद कटारिया (Governor Gulab Chand Kataria) की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंजाब के गर्वनर गुलाब चंद काटिया ने जब से प्रदेश के गवर्नर और चंडीगढ़ के प्रशासक का कार्यभार संभाला है, तब से प्रदेश में बहुत अच्छी तरह से सरकार चल रही है और चंडीगढ़ प्रशासन भी चल रहा है।
गवर्नर काफी तजुर्बे वाले इंसान हैं। इसलिए वह मेकर भी हैं और उनके पास बहुत अनुभव है। क्योंकि गवर्नर महोदय केंद्र में मंत्री रहे हैं, राजस्थान की राजनीति में उनका लंबा अनुभव है, एमपी और एमएलए भी रहे हैं। सीएम मान ने कहा कि गवर्नर के तजुर्बे का मुझे भी फायदा मिल रहा है।
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार की मेहनत रंग लाई! पंजाब में धान की पैदावार 1.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर बढ़ी
पंजाब एक पवित्र और धन्य भूमि है
उन्होंने कहा कि राज्य का मुखिया होने के नाते वह सभी निवासियों के हितों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझते हैं। पंजाब एक पवित्र और धन्य भूमि है, जहां सभी धर्मों, भाषाओं और वर्गों के लोग शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से रहते हैं। सीएम मान ने कहा कि उन्हें इस भूमि की सेवा के लिए जनता का अपार समर्थन मिला है और इस पवित्र कार्य में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।