Punjab: CM भगवंत मान ने शहीद हर्षवीर सिंह के परिवार को वित्तीय सहायता देने की किए घोषणा
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने देश के लिए शहीद होने वालों की परिवार की हर संभव मदद करते हैं। इसी क्रम में सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने एसएसएफ जवान हर्षवीर सिंह (Harshveer Singh) के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और जीवन बीमा के तहत एक करोड़ रुपये अलग से देने की घोषणा कर दी है। यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की योजना, पंजाब के अस्पतालों में अब मरीजों को नहीं लगाना पड़ेगा लाइन, होगा तुरंत काम
सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने लिखा कि कल भवानीगढ़ के बलद कैंचियां में एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी, ड्यूटी पर तैनात एसएसएफ जवानों (SSF Jawans) का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया। कर्मचारी हर्षवीर सिंह की इलाज के दौरान ही मृत्यु हो गई और घायल कर्मचारी मनदीप सिंह का इलाज चल रहा है, हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अपने पोस्ट में लिखा कि हर्षवीर सिंह के परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। सरकार परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करेगी तथा एचडीएफसी बैंक भी जीवन बीमा के तहत एक करोड़ रुपये अलग से प्रदान करेगा। सीएम मान ने आगे लिखा कि हम सभी से घने कोहरे के कारण यात्रा करते समय सुरक्षित रहने की अपील करते हैं। हर जीवन कीमती है। आइए सडक़ों पर सावधानी बरतें।
ये भी पढे़ंः Punjab: बुड्ढा दरिया स्थल का निरीक्षण करने पहुंचें स्पीकर कुलतार संधवां, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
आपको बता दें कि भवानीगढ़ के बलद कैंचियां में ड्यूटी पर तैनात एसएसएफ जवानों का वाहन कल दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। ड्यूटी के दौरान सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए हर्षवीर सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई है। कांस्टेबल हर्षवीर सिंह निवासी दशमेश नगर, भवानीगढ़ मौजूदा समय में रोड सेफ्टी फोर्स, भवानीगढ़ में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

