1205 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र..10000 नए पुलिसकर्मियों की होगी भर्ती
Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पंजाब पुलिस को बड़ा तोहफा दिया है। पंजाब में पुलिस विभाग में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राज्य सरकार जल्द ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) में 10 हजार नए पद सृजित करने जा रही है। इस कदम से न केवल पुलिस बल को मजबूती मिलेगी, बल्कि युवाओं को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। अब तक 8705 युवाओं को पंजाब पुलिस में भर्ती किया जा चुका है और 1205 पुलिस कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं। पंजाब पुलिस में भर्ती प्रक्रिया के तहत 1746 नए नियुक्तियां भी जल्द ही की जाएंगी।
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब बनेगा स्वच्छ और पॉल्यूशन मुक्त, मंत्री डॉ. रवजोत सिंह ने की अहम बैठक
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी (AAP) के कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने चंडीगढ़ स्थित टैगोर थिएटर में आयोजित एक कार्यक्रम में नए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान उन्होंने कहा, “पंजाब में हमारी सरकार के ढाई साल पूरे हो चुके हैं। अगले ढाई सालों में पंजाब पुलिस को हम देशभर के लिए एक रोल मॉडल के रूप में स्थापित करेंगे।”
केजरीवाल ने यह भी कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सत्ता संभाली थी, तब राज्य में कानून व्यवस्था बेहद खराब थी। लेकिन अब पंजाब में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है, और हाल ही में एक राष्ट्रीय सर्वे में पंजाब पुलिस देश के अन्य राज्यों की तुलना में कानून व्यवस्था बनाए रखने में दूसरे स्थान पर रही।
आम आदमी पार्टी के कन्वीनर और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि जब आम आदमी पार्टी की सरकार ने पंजाब में सत्ता संभाली तब तक प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बेहद ही खराब थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में राष्ट्रीय स्तर पर एक सर्वे किया गया जिसमें देश के सभी राज्यों की पुलिस वर्किंग की बात की गई तो उसमें पंजाब पूरे देश में दूसरे स्थान पर था जहां पर कानून व्यवस्था बनाए रखना में पुलिस का अहम योगदान रहा।
पुलिस बल का आकार बढ़ाने की योजना
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और 1205 नए पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमारी सरकार का लक्ष्य है कि पंजाब पुलिस को मजबूत किया जाए। वर्ष 2 हजार में पुलिस बल की संख्या 80 हजार थी और अब भी वही संख्या है। हम कोशिश करेंगे कि अगले ढाई साल में पंजाब पुलिस का आकार बढ़ाकर 1 लाख तक किया जाए।”
ये भी पढ़ेः Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, केंद्र को बायोमास पावर प्रोजेक्ट का दिया प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि अब तक उनकी सरकार ने 48 हजार युवाओं को रोजगार दिया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि इन नियुक्तियों में न तो कोई सिफारिश की गई और न ही भ्रष्टाचार का कोई आरोप लगा है।