Punjab

Punjab: CM Mann ने बटाला चीनी मिल में CNG प्लांट का किया उद्घाटन

पंजाब
Spread the love

Punjab की मान सरकार प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं।

Punjab News: पंजाब की मान सरकार (Mann Government) प्रदेश के विकास के साथ-साथ का राज्य के लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्य कर रही हैं। बता दें कि शुक्रवार को सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने विधान सभा क्षेत्र बटाला (Batala) की सहकारी चीनी मिल में 300 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुए 3500 TPD क्षमता के प्लांट, 14 मेगावाट के को-जनरेशन प्रोजेक्ट (Co-Generation Project) और 100 TPD क्षमता के बायो CNG प्लांट का उद्घाटन किया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Mann का बड़ा फैसला, शहीद हुए 86 जवानों के परिवारों को मिलेंगे 25 लाख रुपये

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि बटाला (Batala) में लंबे अरसे से चीनी मिल की मांग हो रही थी। बटाला की इस चीनी मिल की क्षमता बढ़ने और को-जनरेशन प्रोजेक्ट लगने से जहां इलाके के किसानों को लाभ होगा, वहीं नौजवानो को रोज़गार भी मिलेगा। किसानों को अपना गन्ना दूर की मिलों में नहीं ले जाना पड़ेगा, इलाके में ही गन्ने की काश्त को बल मिलेगा और किसानों की आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी।

पंजाब में किसानों को सबसे ज्यादा मिल रहा गन्ने का दाम

सीएम मान (CM Mann) ने कहा कि पंजाब की खेती को मजबूरी के धंधे से निकालकर लाभकारी धंधा बनाने के लिए किसानों को अपडेट किया जा रहा है। हम किसानों और कृषि को पैरों पर खड़ा करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमने बीते दिनों मिल मालिकों और गन्ना काश्तकारों के साथ बैठक करके गन्ने का भाव 391 रुपये प्रति क्विंटल से 10 रुपये बढ़ाकर 401 रुपये प्रति क्विंटल किया। अब किसानों को पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा गन्ने का दाम पंजाब में मिल रहा है।

युवाओं को मिलेगा रोज़गार

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा कि 100 TPD क्षमता के बायो CNG प्लांट के शुरू होने से जहां 14 हजार घनमीटर रोज़ाना गैस बनेगी, वहीं 30 हज़ार गाड़ियों जितना पॉल्यूशन घटेगा। बटाला की इस चीनी मिल की क्षमता बढ़ने और को-जनरेशन प्रोजेक्ट लगने से जहां इलाके के किसानों को लाभ होगा, वहीं युवाओं को रोज़गार भी मिलेगा। काम करने के बाद नौजवान अपने परिवार में जाकर बैठा करेंगे।