Punjab: पंजाब सरकार का बड़ा ऐलान, विकलांग सैनिकों के लिए बढ़ाई अनुग्रह सहायता
Punjab News: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) विकलांग सैनिकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान ने रक्षा सेवाओं और अर्धसैनिक बलों के विकलांग सैनिकों के कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। सीएम मान (CM Mann) के कुशल नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने उन सैनिकों के लिए अनुग्रह वित्तीय सहायता राशि (Anugrah Vitteey Sahaayata) बढ़ा दी है जो युद्ध या ऑपरेशन दौरान सेवा निभाते विकलांग हो जाते हैं।
ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार ने स्कूलों के समय में किया बड़ा बदलाव, जानिए अब क्या होगी नई टाइमिंग

रक्षा सेवा कल्याण मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने जानकारी दी कि इस संशोधित नीति के तहत, अनुग्रह वित्तीय सहायता दोगुनी कर दी गई है, जो प्रभावित सैनिकों के लिए ज्यादा वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करती है। नए प्रावधानों के अनुसार, 76 फीसदी से 100 फीसदी विकलांगता वाले सैनिकों को अब 40 लाख रुपये दिए मिलेंगे, जो पहले 20 लाख रुपये थे। इसी तरह, 51 प्रतिशत से 75 प्रतिशत विकलांगता वाले सैनिकों को अब 10 लाख रुपये की जगह पर 20 लाख रुपये मिलेंगे, वहीं 25 प्रतिशत से 50 प्रतिशत विकलांगता वाले सैनिकों को अब 5 लाख रुपये की जगह पर 10 लाख रुपये मिलेंगे।
ये भी पढे़ंः Punjab: CM मान की पत्नी ने किया पायल के प्राचीन शिव मंदिर में पूजन, राज्य की समृद्धि के लिए की कामना
मान सरकार (Mann Sarkar) के मंत्री मोहिंदर भगत (Minister Mohinder Bhagat) ने बताया कि पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार रक्षा सेवाओं और अर्धसैनिक बलों के कर्मियों के कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करती है कि प्रगतिशील नीतियों के माध्यम से उनके बलिदानों को मान्यता दी जाए और उनका समर्थन किया जाए।

