Punjab

Punjab: गुरप्रीत गोगी की दुखद मौत पर CM Mann और AAP नेताओं ने शोक व्यक्त किया

पंजाब
Spread the love

Punjab के ‘आप’ विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी की गोली लगने से मौत हो गई है।

Punjab News: पंजाब के लुधियाना जिले के विधानसभा क्षेत्र वेस्ट से आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक गुरप्रीत बस्सी गोगी (MLA Gurpreet Bassi Gogi) की गोली लगने से मौत हो गई है। बता दें कि यह घटना शुक्रवार रात करीब 12 बजे की है। पुलिस के अनुसार, गुरप्रीत गोगी अपने घर पर लाइसेंसी पिस्टल (Licensed Pistol) साफ कर रहे थे, तभी अचानक गोली चल गई, जो उनके सिर से आर-पार हो गई। वहीं पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और AAP नेताओं ने लुधियाना पश्चिमी से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
ये भी पढ़ेः Punjab राज्य सूचना आयोग ने मनजिंदर सिंह पर एक साल तक अर्जी दाखिल करने पर लगाई रोक

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि परिवार के सदस्य और पुलिस कर्मचारी गुरप्रीत गोगी को गंभीर हालत में दयानंद मेडिकल अस्पताल (DMC) लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही डिप्टी कमिश्नर जितेन्द्र जोरवाल (Deputy Commissioner Jitendra Jorwal) और पुलिस कमिश्नर कुलदीप चहल अस्पताल पहुंचे और बाद में गोगी के घर का दौरा भी किया।

ADCP जसकरण सिंह तेजा ने बताया कि पिस्टल 25 बोर का था और घटना के समय केवल एक गोली चली। उन्होंने कहा कि यह कहना जल्दबाजी होगी कि विधायक की मौत किन हालातों में हुई। सीन ऑफ क्राइम का निरीक्षण किया गया है और किचन में काम करने वाले नौकर ने भी पुष्टि की है कि एक ही गोली चली थी।

ADCP ने यह भी बताया कि अभी तक डिप्रेशन या किसी मानसिक स्थिति के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। विधायक ने रूटीन के अनुसार खाना खाया था। पोस्टमॉर्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा और उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3 बजे लुधियाना के KVM स्कूल के पास स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

पत्नी सुखचैन ने पुलिस को क्या बताया?

विधायक गुरप्रीत गोगी (MLA Gurpreet Gogi) की पत्नी सुखचैन ने पुलिस को बताया कि गुरप्रीत बस्सी गोगी देर शाम बुड्डा दरिया में सांसद संत बलवीर सिंह सीचेवाल से मुलाकात करके घर लौटे थे। घर आने के बाद उन्होंने खाना बनाया, तभी गोली चलने की आवाज सुनकर घर में हड़कंप मच गया। गोगी को खून से सना हुआ देख पत्नी ने नौकर और सुरक्षाकर्मियों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वे बच नहीं सके।

गोगी जी बहुत अच्छे इंसान थे: सीएम मान

पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने लुधियाना पश्चिमी से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुरप्रीत गोगी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। सीएम मान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपने शोक संदेश में कहा, “लुधियाना पश्चिमी से हमारी पार्टी के सम्माननीय विधायक गुरप्रीत गोगी जी के निधन की दुखद खबर मिली। सुनकर बेहद दुख हुआ, गोगी जी बहुत अच्छे इंसान थे।”

सीएम मान ने आगे लिखा कि “दुख की घड़ी में परिवार के साथ दिल से हमदर्दी। परमात्मा दिवगंत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और परिवार सहित चाहने वालों को दुख सहने की हिम्मत और साहस दें।” मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में “वाहिगुरु वाहिगुरु” भी लिखा।

पंजाब ‘आप’ के अध्यक्ष ने जताया दुख

गुरप्रीत गोगी की मौत पर पंजाब ‘आप’ के अध्यक्ष अमन अरोड़ा (Aman Arora) ने दुख जताया है। उन्होंने कहा, “ये बहुत ही दुखद खबर है। वह बहुत प्यारे और जिंदादिल इंसान थे। आज वह हम सबको छोड़कर चले गए। हम उनके परिवार को संवेदना देने पहुंचे हैं। ये खबर सूनकर मुझे बहुत दुख हुआ है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है।”