Punjab के सीएम भगवंत सिंह मान ने विपक्षी पार्टियों पर बड़ा हमला बोला है।
Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने बाजवा पर बड़ा हमला किया है। सीएम मान ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार उनकी सरकार ने प्रदेश में मालवा नहर (Malwa Canal) के निर्माण का काम शुरू किया है। प्रदेश की पिछली किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया था। करीब 150 किलोमीटर लंबी नहर मालवा इलाके में तरक्की का युग लाएगी। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः CM Maan का बड़ा बयान..पंजाब की अनदेखी करने वालों को ‘विकास’ से जवाब
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
आपको बता दें कि सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने कहा कि परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले नेताओं के निजी स्वार्थ के कारण प्रदेश का सीमावर्ती इलाका बुरी तरह से पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि इन मौकाप्रस्त नेताओं की कोई विचारधारा नहीं है, बल्कि इनका केवल एक ही उद्देश्य है, केवल सत्ता में बने रहना।
एक ही घर में दो-दो पार्टियों के लगाए झंडे
नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा पर निशाना साधते सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि सीमावर्ती इलाके में नेताओं के एक ही घर में दो-दो पार्टियों के झंडे हैं, क्योंकि ये नेता चाहते हैं कि सत्ता की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहे। इन नेताओं ने लोगों की ओर से चुने जाने की आशा में नई अचकन भी सिला ली थी, लेकिन इनके सपने चकनाचूर हो गए क्योंकि लोगों ने उन्हें बुरी तरह से नकार दिया।
ये भी पढ़ेः Punjab: CM Maan ने दीनानगर में रेलवे ओवरब्रिज का किया उद्घाटन
कांग्रेस के बड़े नेताओं ने शुरू किए थे टोल
सीएम मान ने कहा कि उनकी सरकार की ओर से बंद कराए गए 17 टोल प्लाजा में से 14 इसी क्षेत्र के खुद को बड़ा राजनीतिज्ञ कहने वाले नेता की ओर से शुरू किए गए थे, जो प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री रह चुके हैं। इन नेताओं ने लोगों की सेवा करने की बजाय केवल खानापूर्ति ही की।
इसके विपरीत आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की सरकार लोगों को सेवाएं प्रदान कर रही हैं। सीएम मान ने कहा कि लोगों को उन्हीं नेताओं को चुनना चाहिए, जो उनका साथ दें, न कि केवल सत्ता के चौधरी बने रहना चाहते हों।
नहर लाएगी मालवा में तरक्की और खुशहाली: सीएम मान
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद से पहली बार उनकी सरकार (Government) ने प्रदेश में मालवा नहर के निर्माण का काम शुरू किया है। प्रदेश की पिछली किसी भी सरकार ने इस तरफ ध्यान नहीं दिया था। करीब 150 किलोमीटर लंबी यह नहर प्रदेश खासकर मालवा इलाके में तरक्की व खुशहाली का नया युग लाएगी।
सरकार इस प्रोजेक्ट पर करीब 2300 करोड़ रुपये खर्च करेगी। उन्होंने कहा कि पंजाब के हकों के लिए हर तरह की लड़ाई लड़ी जाएगी, फिर चाहे इसके लिए सुप्रीम कोर्ट तक न जाना पड़े। प्रदेश में भ्रष्टाचार पूरी तरह से खत्म तो नहीं हो सका, लेकिन कम अवश्य हुआ है।