CM Maan

पंजाब के CM Maan ने पानीपत में कारोबारियों से किया बड़ा वादा

पंजाब राजनीति
Spread the love

हरियाणा में भी लागू करेंगे ‘कलर कोडेड स्टाम्प पेपर सिस्टम’-CM Maan

CM Maan: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने पानीपत में कारोबारियों से बाड़ा वादा किया है। सीएम मान रविवार को पानीपत (Panipat) के टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों (Merchants) के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। सीएम मान ने कहा कि दिल्ली में अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने 12.5 में से 7 प्रतिशत वैट कम किया है, जिससे 2 हजार करोड़ का कलेक्शन बढ़ा है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Jalandhar के लोगों को बड़ा तोहफा..अब एक Click पर हल होगी आपकी समस्या

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

Pic Social Media

आप सरकार दिल्ली व पंजाब में व्यापारियों के हित में योजनाएं लेकर आई। इस दौरान व्यापारियों ने पंजाब सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) से NOC की प्रक्रिया को लेकर पूछा। उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में बिजली की बहुत बड़ी समस्या है। बिजली के बहुत हाई रेट हैं और पावर कट बहुत ज्यादा है, जिससे इंडस्ट्री प्रभावित होती है।

GST के टैक्स स्लैब टेक्सटाइल के लिए एक ही होने चाहिए और जीएसटी पोर्टल को सरल करने की जरूरत है।

हरियाणा में जो दिक्कतें, पहले दिल्ली और पंजाब में थीं: सीएम मान

स्मॉल और मीडियम इंटरप्राइजेज (Small and Medium Enterprises) को और सहयोग व बल देने की जरूरत है, इसके लिए पंजाब में क्या किया जा रहा है। पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि ये कोई राजनीतिक रैली नहीं है। व्यापारियों के साथ ये परेशानियां केवल हरियाणा की नहीं हैं। यही दिक्कतें पहले पंजाब और दिल्ली की भी थीं।

यही दिक्कतें राजस्थान और मध्य प्रदेश की भी हैं। इंडस्ट्री सरकार का सबसे बड़ा कमाऊ पूत होता है और उस कमाऊ बेटे को नालायक कहा जाता है। उसको कई नाम दिए जाते हैं जैसे टैक्स चोर और लूट कर खा गए। जो इतने लोगों को रोजगार देते हैं उनके साथ कभी बात तो कर लो, लेकिन कोई बात ही नहीं करता।

ये भी पढ़ेः नाबालिगों को शराब परोसने के खिलाफ Punjab की Maan सरकार की मुहिम: हरपाल चीमा

पंजाब में सिंगल विंडो सिंगल पैन लागू

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि हमने पंजाब में सिंगल विंडो सिंगल पैन (Single Window Single Pane) लागू किया। जिसमें एक पैन से शुरू हुआ काम एक ही पैन नंबर से खत्म हो जाना चाहिए। पंजाब में व्यापारियों ने बहुत से सुझाव दिए तो हमने उनके मुताबिक पालिसी बनाई। इस मौके पर उनके साथ पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा भी मौजूद रहे।