पंजाब के CM Maan दिल्ली के सीएम केजरीवाल के लिए भावुक हुए।
Punjab: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए भावुक हुए। सीएम मान ने कहा कि पूछा किस कोर्ट का दरवाजा खटखटाएं? बता दें कि दिल्ली शराब घोटाले मामले सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) पिछले 6 महीने से तिहाड़ जेल में बंद हैं। दिल्ली के जंतर-मंतर पर मंगलवार को अरविंद केजरीवाल के समर्थन में ‘आप’ द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में इंडिया गठबंधन (India Alliance) के कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: पंजाब में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किए आदेश
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
इस रैली में पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) भी शामिल रहे। रैली को संबोधित करते हुए सीएम मान मंच पर कई बार सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए भावुक हुए। उन्होंने कहा कि ‘हद है… कहां जाएं हम, सुप्रीम कोर्ट जाएं… या कहां जाएं, कौन सा वकील करें… बता दो।’
हिम्मत वाले नेता हैं सीएम केजरीवाल: सीएम मान
पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि केजरीवाल काफी हिम्मत वाले नेता हैं, क्योंकि वह शुगर जैसी गंभीर होने के बाद भी अपना काम करते रहते हैं। इस दौरान सीएम मान ने कहा कि उन्होंने खुद कई बार केजरीवाल के साथ फ्लाइट में सफर किया है।
उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल (CM Kejriwal) जब विमान में खाना खाने जाते थे तो उससे पहले भी उनका शुगर लेवल चेक किया जाता था। अगर शुगर लेवल ठीक रहता था को खाना खाते थे, नहीं तो नहीं खाते थे। उन्होंने बताया कि सीएम केजरीवाल को अपने पेट में इंजेक्शन लगाने पड़ते थे, इंजेक्शन के निशान के लिए उनके पूरे पेट पर मेहंदी के टीके लगाने पड़ते थे।
ये भी पढ़ेः हरजोत सिंह बैंस ने स्कूलों में पीनेयोग्य और साफ़ पानी मुहैया करवाने के आदेश दिए
मंच पर सीएम भगवंत मान हुए भावुक
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) के लिए भावुक होते हुए सीएम मान ने कहा कि इतनी तकलीफ सहने के बाद भी केजरीवाल कभी झुके नहीं लोगों के लिए काम करते रहे। ऐसे व्यक्ति को बिना किसी गलती के 6 महीने से जेल के अंदर रखा हुआ।
केजरीवाल ने क्या गलती की? बिजली मुफ्त कर दी, स्कूल बनवा दिए। इसके बाद सीएम मान कहा कि ‘ये तो हद हो गई है…कहां जाएं हम, सुप्रीम कोर्ट जाएं या कहां जाए, कौन सा वकील करें… बता दो…’ इस दौरान रैली में सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल मौजूद थी।