Punjab

Punjab: CM भगवंत मान ने दिखाया सख्त रुख, बच्चों की सुरक्षा से समझौता नहीं

पंजाब राजनीति
Spread the love

प्रिंसिपल के खिलाफ की कड़ी कार्रवाई

Punjab News: पंजाब में बाढ़ की स्थिति से निपटने के साथ-साथ सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सरकार ने बच्चों की सुरक्षा को लेकर सख्त रुख अपनाया है। हाल ही में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में लोगों की मदद के लिए सीएम मान ने अपना सरकारी हेलीकॉप्टर (Government Helicopters) तक उतार दिया, जबकि उनकी कैबिनेट के मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। इस बीच, बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के मामले में सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए एक स्कूल प्रिंसिपल (School Principal) के खिलाफ कार्रवाई की है। पढ़िए पूरी खबर…

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में मान सरकार की सक्रियता

पंजाब में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए कई कदम उठाए हैं। उन्होंने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में लोगों की सहायता के लिए अपने सरकारी हेलीकॉप्टर को तैनात किया है। इसके अलावा, मान सरकार के कई मंत्री अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में जाकर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और हर संभव मदद का आश्वासन दे रहे हैं। आप नेताओं की सक्रियता से बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने का प्रयास जारी है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: पटियाला में बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं, लोग घबराएं नहीं: डॉ. बलबीर सिंह

बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही पर सख्त एक्शन

आम आदमी पार्टी की पंजाब इकाई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जानकारी दी कि बच्चों की सुरक्षा में लापरवाही बरतने के लिए मान सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। डाबुरी (दीनानगर) स्थित नवोदय विद्यालय के प्रिंसिपल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। बाढ़ की स्थिति के दौरान सरकार द्वारा अवकाश घोषित किए जाने के बावजूद स्कूल में 400 बच्चे फंस गए थे, क्योंकि प्रिंसिपल ने सरकारी आदेशों का पालन नहीं किया।

ये भी पढ़ेंः Punjab Floods: CM Maan ने गुरदासपुर और पठानकोट में लिया हालात का जायजा, रेस्क्यू के लिए छोड़ा हेलिकॉप्टर

 बच्चों की सुरक्षा मान सरकार की प्राथमिकता

मान सरकार (Mann Government) ने स्पष्ट किया है कि बच्चों की सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। नवोदय विद्यालय में सरकारी आदेशों की अवहेलना के कारण बच्चों को जोखिम में डालने की घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है। सरकार का यह कदम दर्शाता है कि वह बच्चों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग और प्रतिबद्ध है।