Punjab

Punjab के CM भगवंत मान ने धूरी में किया सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास

पंजाब राजनीति
Spread the love

मुख्यमंत्री ने कहा, पंजाब के रंग फीका करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र धूरी के गांव ढढोगल में दो सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं पर 17.21 करोड़ रुपये की लागत आएगी, और दोनों सड़कें 18-18 फुट चौड़ी होंगी। सीएम मान ने कहा कि इनका निर्माण कार्य 25 दिनों में शुरू हो जाएगा। इस अवसर पर उन्होंने शहीद सरदार भगत सिंह को श्रद्धांजलि दी और घोषणा की कि इन सड़कों का नाम उनके नाम पर रखा जाएगा।

Pic Social Media

शहीदों को श्रद्धांजलि और गुरु तेगबहादुर का शहीदी दिवस

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने ढढोगल में शहीद भगत सिंह को याद करते हुए कहा कि उनकी 87वीं शहीदी दिवस को गांव वालों ने मिसाल कायम कर मनाया। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि श्री गुरु तेगबहादुर जी का 350वां शहीदी दिवस पूरे सम्मान और श्रद्धा के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए 55 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है। पंजाब के 108 गांवों और 25-30 कस्बों में समागम आयोजित होंगे, जहां लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से गुरु जी का इतिहास प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही, श्रीनगर से चांदनी चौक तक नगर कीर्तन निकाला जाएगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: तरनतारन में लॉन्च होगा एंटी-ड्रोन सिस्टम, ड्रग्स और हथियार तस्करी पर पंजाब का सख्त वार

सीएम मान ने कहा- जेल में पिज्जा नहीं, जेल का खाना मिलेगा

सीएम मान (CM Mann) ने विरोधी राजनीतिक दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि देशभक्ति के सर्टिफिकेट बांटना बंद करें, क्योंकि पंजाब को आजादी की कीमत पता है। मजीठिया का नाम लेते हुए उन्होंने तंज कसा कि जिन्होंने पंजाब की रौनक छीनी, उन्हें कोई रहम नहीं मिलेगा। उन्होंने कहा, ‘जिनके खिलाफ सबूत मिले, उन्हें उसी दिन जेल भेजा जाएगा। जेल में पिज्जा, बर्गर या गार्लिक ब्रेड नहीं, बल्कि जेल का खाना मिलेगा। मेन्यू देखना हो तो नाभा जेल जा सकते हैं।’

Pic Social Media

आजादी की कुर्बानियों का जिक्र

सीएम मान ने कहा कि आजादी हमें रेवड़ियों या भीख में नहीं मिली, इसके लिए अनगिनत कुर्बानियां दी गईं। उन्होंने शहीद भगत सिंह का उदाहरण देते हुए बताया कि जेल में रहम की अपील करने से इनकार करने वाले भगत सिंह ने कुर्बानी को चुना, क्योंकि वे देश के दिलों में बस चुके थे। सीएम मान ने बंटवारे की त्रासदी का भी जिक्र किया, जब लाखों लोग मारे गए और खून से भरी ट्रेनें चलीं। उन्होंने चिंता जताई कि आज भी लोग विदेशों में प्रवास के लिए मजबूर हैं।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: देश के लिए रोल मॉडल बना रहेगा पंजाब: CM Mann

सड़क निर्माण में पारदर्शिता और जवाबदेही

सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने सड़क परियोजनाओं की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ठेकेदारों को पांच साल तक सड़कों की देखभाल की जिम्मेदारी लेनी होगी। उन्होंने कहा कि सड़क की गुणवत्ता की जांच के लिए अधिकारियों की कमेटी के साथ-साथ पंचायतों को भी जिम्मेदारी दी जाएगी। भुगतान तभी होगा, जब पंचायत सड़क की गुणवत्ता को मंजूरी देगी। सीएम मान ने लोगों से भी इस कार्य में सहयोग करने की अपील की ताकि पंजाब में मजबूत बुनियादी ढांचा तैयार हो सके।