Punjab

Punjab: CM भगवंत मान ने वीज़ा फ्रॉड पर जताई चिंता, ब्रिटिश पहल की सराहना

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab-ब्रिटेन साझेदारी को मिलेगी नई रफ्तार

Punjab News: पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) ने ब्रिटेन के साथ कपड़ा उद्योग, बागवानी, शिक्षा, खेल सामग्री, लाइट इंजीनियरिंग, साइकिल निर्माण और रक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में व्यापक समझौतों और साझेदारी के ज़रिए राज्य के विकास को गति दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री ने यह बातें उस समय कहीं जब ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर कैरोलिन रोवैट ने बुधवार को उनके सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट की।

Pic Social Media

पंजाब-ब्रिटेन के बीच संरचित संवाद प्रणाली की वकालत

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने दोनों सरकारों के बीच एक संरचित संवाद प्रणाली विकसित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि ऐसी प्रणाली ज्ञान और कौशल के आदान-प्रदान को सुगम बनाएगी और दोनों पक्षों को आर्थिक और सामाजिक रूप से लाभ होगा।

ये भी पढ़ेंः Punjab: मान सरकार की मुहिम के परिणाम सामने आए सिर्फ 6 दिनों में 137 बच्चों को भीख मांगने से बचाया गया – डॉ. बलजीत कौर

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने कहा कि पंजाब और ब्रिटेन के बीच साझेदारी की अपार संभावनाएं हैं, विशेषकर उन क्षेत्रों में जो पहले से ही सहयोग के दायरे में हैं। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि निरंतर संवाद और परस्पर सहभागिता से दोनों पक्षों को लाभ मिलेगा।

वीज़ा फ्रॉड पर जताई चिंता, हाई कमिशन की पहल की सराहना

मुख्यमंत्री ने एक अहम मुद्दा उठाते हुए कहा कि धोखेबाज वीज़ा एजेंट पंजाब के युवाओं को सुनहरे सपने दिखाकर शोषण कर रहे हैं। ये एजेंट झूठे वादे और अवैध साधनों से विदेश भेजने की कोशिश करते हैं, जिससे कई परिवारों को भारी आर्थिक और मानसिक संकट का सामना करना पड़ता है।

Pic Social Media

उन्होंने ब्रिटिश हाई कमीशन द्वारा शुरू की गई ‘वीज़ा फ्रॉड से बचाव’ मुहिम और व्हाट्सएप चैटबॉट की सराहना की, जो यूके के लिए वैध और सुरक्षित मार्गों की जानकारी प्रदान करता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह पहल युवाओं को सही दिशा देकर उनके भविष्य को सुरक्षित करने में सहायक है।

ये भी पढ़ेंः Punjab News: लैंड पूलिंग योजना में किसान को 1 लाख रुपये सालाना देगी सरकार – CM भगवंत सिंह मान

ब्रिटिश डिप्टी हाई कमिश्नर ने की राज्य सरकार की प्रशंसा

इस अवसर पर कैरोलिन रोवैट ने राज्य में नशा नियंत्रण को लेकर सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) की सख्त नीति की सराहना की। साथ ही उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने की दिशा में उठाए गए कदमों की भी खुलकर तारीफ की।