Punjab

‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल’ : CM मान

चुनाव 2024 पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab सीएम मान ने कहा कि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।

Punjab: पंजाब के पड़ोसी राज्य हरियाणा (Haryana) में अगले कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) होने जा रहे हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने चुनावी अभियान (Election Campaign) का आगाज कर दिया। पार्टी ने कैंपेन लॉन्च (Campaign Launch) करते हुए, ‘बदलेंगे हरियाणा का हाल, अब लाएंगे केजरीवाल’ का नारा दिया। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान, राज्यसभा सांसद संजय सिंह और संदीप पाठक मौजूद रहे।
ये भी पढ़ेः Punjab: School Teachers को पंजाब शिक्षा विभाग ने बड़ी राहत दे दी

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम मान ने कहा कि हम पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे। आधा हरियाणा पंजाब (Haryana Punjab) से टच करता है और आधा हरियाणा दिल्ली से टच करता है। हमारी दोनों राज्यों में सरकार है। हरियाणा ने हर पार्टी को समय दिया है, कांग्रेस और बीजेपी के साथ क्षेत्रीय पार्टी को भी समय दिया लेकिन किसी ने भी वफा नहीं की। जो भी आया, उसने लूटा।

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने आगे कहा कि ‘हरियाणा के लोग बदलाव चाहते हैं। केजरीवाल हरियाणा से ही हैं। यहां के लोगों को गर्व महसूस होता है कि उन्होंने राजनीति के बदल दिया। हम यहां पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे।’

वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने कहा कि इस चुनाव में जनता विपक्षी दल को करारा जवाब देगी। यहां पार्टी सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ये भी पढ़ेः Punjab: आज से 5वीं-8वीं के लिए रजिस्ट्रेशन: PSEB ने जारी किया शेड्यूल

आम आदमी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने कहा कि आम आदमी पार्टी हरियाणा में ऐसा चुनाव लड़ेगी कि दुनिया दंग रह जाएगी। पार्टी सरकार बनाने के लिए हर सीट और हर बूथ पर पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि ‘हरियाणा में साढ़े छह हजार गांव हैं, वहां हमारा जन संवाद हो चुका है। जनता बदलाव मांग रही है। केजरीवाल की तरफ उम्मीद भरी निगाहों से देख रही है।’

हरियाणा में इस समय बीजेपी की सरकार है। यहां इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच मुख्यतौर पर मुकाबला रहा है। वहीं ‘आप’ की एंट्री दोनों दलों की मुश्किलें बढ़ सकती है।