Punjab

Punjab: जालंधर में लग सकती है CEAT टायर्स की फैक्ट्री.. CM Maan ने दिया न्योता

पंजाब
Spread the love

Punjab के जालंधर में CEAT टायर्स की फैक्ट्री लग सकती है।

Punjab: पंजाब के जालंधर में CEAT टायर्स की फैक्ट्री (CEAT Tires Factory) लग सकती है। बता दें कि पंजाब के सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Maan) मिन इंवेस्टमेंट के अनुसार मुंबई में देश के कई बड़े कारोबारियों से मीटिंग कर रहे हैं। जालंधर में टायर कंपनी का प्लांट (Tire Company Plant) लगाने को लेकर सीएम मान ने CEAT टायर्स के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात की और पंजाब में इन्वेस्टमेंट करने का न्योता दिया। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: उद्योगपतियों ने पंजाब के CM Maan की उद्योग-हितैषी नीतियों की जमकर तारीफ की

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Maan) ने कहा कि जालंधर में पहले से लेदर इंडस्ट्री है, उन्हें वहां पर माल की कमी भी नहीं होगी। साथ ही सुरक्षा और अन्य जिम्मेदारियों की सरकार संभालेगी। जिससे काम करने के लिए एक अच्छा माहौल बन सकेगा।

सीएम मान ने ट्वीट कर दी जानकारी

मुंबई में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका (Anant Goenka) से मुलाकात की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि “मुंबई में आरपीजी ग्रुप के वाइस चेयरमैन अनंत गोयनका से मुलाकात पर CEAT टायर्स को पंजाब में प्लांट लगाने का न्योता दिया है। जालंधर में लेदर इंडस्ट्री पहले से ही काम कर रही है। ऐसे में CEAT टायर्स प्लांट लगने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा और उत्तर भारत में भी CEAT कंपनी के कारोबार को बढ़ावा मिलेगा।

बता दें कि जालंधर में पहले से ही लेदर का पड़े स्तर पर काम होता है। जालंधर के लेदर कॉम्प्लेक्स में बड़े स्तर पर इंडस्ट्री वालों का काम है। वहीं, सीएट को भी प्लांट लगाने के लिए न्योता दिया गया है। साथ ही कारोबारियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम किया गया है। जिससे उन्हें कोई परेशान नहीं आएगी। साथ ही लेदर इंडस्ट्री को देखते हुए पंजाब सरकार द्वारा लेदर कॉम्प्लेक्स एरिया को अलग से पुलिस चौकी दी गई है।