Punjab

Punjab कैबिनेट में जल्द फेरबदल, CM भगवंत मान ने राज्यपाल से की मुलाकात

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab में लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव में आम आदमी पार्टी की जीत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है।

Punjab News: पंजाब में लुधियाना वेस्ट विधानसभा उपचुनाव (Ludhiana West Assembly Bypoll) में आम आदमी पार्टी (AAP) की जीत के बाद सियासी हलचल तेज हो गई है। बता दें कि सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया (Gulab Chand Kataria) से मुलाकात की और पंजाब कैबिनेट के विस्तार की घोषणा की। सीएम मान ने कहा कि अगले दो-चार दिनों में कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा।

Pic Social Media

ये भी पढ़ेंः Punjab के युवाओं को सशक्त बनाना हमारा मुख्य लक्ष्य: CM Bhagwant Singh Mann

कैबिनेट में नए चेहरों की संभावना

पंजाब मंत्रिमंडल में वर्तमान में कुछ स्थान रिक्त हैं, और उपचुनाव के नतीजों के बाद कैबिनेट विस्तार की अटकलें तेज हो गई थीं। माना जा रहा है कि मान सरकार में कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता है। लेकिन, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि ये नए चेहरे कौन होंगे।

चंडीगढ़ में AAP कार्यालय के लिए जमीन की मांग

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने राज्यपाल से मुलाकात के दौरान चंडीगढ़ में AAP के लिए पार्टी कार्यालय की जमीन आवंटित करने की मांग भी की। उन्होंने कहा, ‘चंडीगढ़ केंद्र शासित प्रदेश है और पंजाब व हरियाणा की साझा राजधानी है। यहां AAP का कोई कार्यालय नहीं है। चूंकि चंडीगढ़ के प्रशासक का पद राज्यपाल के पास है, इसलिए हमने उनसे जमीन आवंटन का अनुरोध किया है।’ सीएम मान ने उम्मीद जताई कि जल्द ही इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लिया जाएगा।

ये भी पढ़ेंः

सियासी माहौल गर्म

लुधियाना वेस्ट उपचुनाव में AAP की जीत के बाद पंजाब में सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। कैबिनेट विस्तार को लेकर पार्टी के भीतर और सहयोगियों के बीच चर्चा चल रही है। यह विस्तार मान सरकार की रणनीति को और मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।