Punjab

Punjab By-Election 2024: CM Mann का कांग्रेस पर हमला.. कहा- राजा वड़िंग गमले के पौधों जैसे हैं!

पंजाब राजनीति
Spread the love

Punjab के CM Mann ने कांग्रेस और राजा वारिंद पर बड़ा हमला बोला है।

Punjab By-Election 2024: पंजाब के सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) विधानसभा उपचुनाव के प्रचार-प्रसार में लगे हुए हैं। इसी के तहत मंगलवार को सीएम मान गिद्दड़बाहा (Gidderbaha) में ‘AAP’ कैंडिडेट हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों (Hardeep Singh Dimpy Dhillon) के समर्थन में गांव खिड़कियां वाला व हरीके कलां में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में सीएम मान ने कांग्रेस और राजा वारिंद पर बड़ा हमला बोला है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: बरनाला उपचुनाव के लिए भगवंत मान ने किया रोड शो, ‘आप’ प्रत्याशी के समर्थन में कही ये बात..

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने गिद्दड़बाहा में राजा वारिंग पर हमला करते हुए कहा कि गिद्दड़बाहा वालों, आप सब कुछ जानते हो कौन आपको दिल से प्यार करता है और कौन आपको इस्तेमाल करके छोड़ देता है। आपको सब पता है। आपका इस जनसभा में भारी संख्या में पहुंचना एक नई कहानी लिखने का संकेत है। हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों आपका अपना बच्चा है, वह आपके बीच ही रहा है। आप इसको जिताओ, आपकी हर मांग को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करेंगे।

सीएम मान ने राजा वारिंग पर साधा निशाना

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वारिंग पर निशाना साधते हुए सीएम मान (CM Mann) ने कहा राजा वड़िंग और मनप्रीत बादल गमले के पौधों जैसे हैं, जहां मर्ज़ी से उठाओ और जहां मर्ज़ी रख दो। लेकिन दूसरी तरफ आपका अपना हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों बरगद के पेड़ जैसा है, यहां जड़ें हैं और यहीं आपके बीच रहेगा।

ये भी पढ़ेः Punjab: ‘कूड़ा’ मुक्त होगा पंजाब! ‘आप’ सरकार ने बनाया प्लान, जानिए क्या है Project…

कांग्रेसियों पर बिल्कुल भी यकीन मत करना: सीएम मान

सीएम मान (CM Mann) ने आगे कहा कि गिद्दड़बाहा वालों, इन कांग्रेसियों पर बिल्कुल भी यकीन मत करना। जिन्होंने 13 सालों में कुछ नहीं सुधारा, उन्होंने अब क्या सुधारना है। गिद्दड़बाहे वालो, आज इतना इकट्ठ करके तो आपने कमाल ही कर दिया। अगर कांग्रेस ने इतना इकट्ठा करना होता तो कम से कम लाख-दो लाख की तो जलेबियां ही लग जाती, जबकि आपने हमारे एक ही सन्देश पर इतना बड़ा इकट्ठा कर लिया।