Punjab By-Election 2024

Punjab By-Election 2024: पंजाब की 4 सीटों पर उप-चुनाव, ‘AAP’ ने बनाई रणनीति, जानिए संदीप पाठक ने क्या कहा?

पंजाब
Spread the love

Punjab में 4 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए ‘AAP’ पार्टी की अहम मीटिंग हुई।

Punjab By-Election 2024: पंजाब में 4 विधानसभा सीटों (Assembly Seats) पर होने वाले उप-चुनाव के लिए ‘आप’ पार्टी (AAP Party) की बुधवार को एक अहम मीटिंग हुई। करीब 2 घंटे तक चली मीटिंग में सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) और पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संदीप पाठक (Sandeep Pathak) मौजूद थे। मीटिंग में चारों क्षेत्रों के उम्मीदवार व अन्य नेताओं से सारे हालातों की जानकारी ली गई। जानिए संदीप पाठक ने क्या कहा?
ये भी पढ़ेः Punjab सरकार द्वारा प्रदेश में स्वच्छता पंदरवाड़ा मनाने की तैयारियां पूरी: Dr. Ravjot Singh

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

आपको बता दें कि मीटिंग (Meeting) में तय हुआ कि प्रत्येक गांव में जाकर कार्यकर्ता प्रचार करेंगे। इस दौरान सरकार की तरफ से ढाई साल में जो काम किया गया है, उसे जनता के बीच लेकर जाएंगे। संदीप पाठक ने कहा कि जनता जो चाहती है, वह ही मांगे होती हैं और इश्यू होते हैं, उन्हीं को लेकर उनके बीच जाएंगे।

संदीप पाठक ने क्या कहा?

संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने बताया कि लोगों तक पहुंचने के लिए पार्टी छोटी सभाओं का सहारा लेगी। इसके साथ रोड शो आयोजित किए जाएंगे। आने वाले दिनों में सारा प्लान तैयार किया जाएगा।

उन्होंने साफ किया है कि इन 4 सीटों पर प्रचार के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) भी आएंगे। इस दौरान सारे इलाकों के मुद्दों की सूची बनाई गई है। सारी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि हमारे लिए कोई सीट सरल या कठिन नहीं है। उन्होंने कहा कि सारी पार्टियों को पहले मौका दिया जा चुका है।

कांग्रेस का गढ़ साफ हो जाएगा: संदीप पाठक

संदीप पाठक (Sandeep Pathak) ने कहा कि जिस तरह जालंधर उप-चुनाव में पार्टी जीती थी। उसी तरह पार्टी इन सीटों को जीतेगी। कांग्रेस का गढ़ साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि हमारे लिए चारों सीटों जरूरी है।

ये भी पढ़ेः Punjab: सरकारी गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोहाना में मेगा PTM का जायजा लिया: Dr. Baljit Kaur

13 नवंबर को होगा उप-चुनाव

राज्य की 4 विधानसभा हलकों बरनाला, गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक और चब्बेवाल में 13 नवंबर को उप-चुनाव (By-Election) होने हैं। यह चुनाव AAP के लिए भी काफी अहम हैं।

वहीं, कांग्रेस और बीजेपी द्वारा इन सीटों पर बड़े चेहरे उतारने से मुकाबला दिलचस्प बन गया है। ऐसे में पार्टी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। इससे पहले जालंधर उप-चुनाव की कमान सीएम भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने खुद संभाल थी। सारी सीटों पर जीत हासिल की थी।