Punjab

Punjab: मान सरकार का बड़ा कदम, डेयरी विभाग में हुई नियुक्तियां, मंत्री गुरमीत खुड्डियां ने बांटा नियुक्ति पत्र

पंजाब
Spread the love

Punjab: भगवंत मान की सरकार ने दी 50,000 से अधिक सरकारी नौकरियां: गुरमीत सिंह खुड्डियां

Punjab News: पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार राज्य के युवाओं के बेहतरी के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। एक तरफ नशे की लत से युवाओं को दूर ले जा रहा है मान सरकार तो दूसरी ओर राज्य के युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर सरकार नौकरी दिला रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) का मानना है कि युवाओं के हाथ में जब रोजगार रहेगा तो वो नशे की तरफ नहीं जाएंगे और प्रदेश के विकास में अपना योगदान देंगे। इसी सोच के साथ सीएम भगवंत सिंह मान (CM Bhagwant Singh Mann) के नेतृत्व में पंजाब सरकार (Punjab Government) ने डेयरी विकास विभाग (Dairy Development Department) में 48 नौजवानों की भर्ती की है, जो पंजाब सरकार की युवाओं के लिए रोजगार सृजन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह जानकारी पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां (Gurmeet Singh Khuddian) ने दी है। उन्होंने तरस (Tarantaran) के आधार पर एक नव-नियुक्त क्लर्क को नियुक्ति पत्र सौंपा।
ये भी पढ़ेंः Punjab: तेजाब पीड़ितों को अब मिलेगी 10 हजार रुपये प्रति माह की वित्तीय सहायता: Dr. Baljit Kaur

कैबिनेट मंत्री ने नव-नियुक्त क्लर्क को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उसे पूरी ईमानदारी से जिम्मेदारी निभाने को कहा। पंजाब सरकार (Punjab Government) के मंत्री ने इस मौके पर कहा कि यह भर्ती युवाओं के लिए मान सरकार की ओर से रोजगार सृजन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंत्री गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh Khuddian) ने कहा कि पंजाब सरकार युवा शक्ति को रोजगार के ज्यादा अवसर प्रदान करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

ये भी पढे़ंः Punjab: CM भगवंत मान ने लुधियाना में डिजिटल शिक्षा पहल की शुरुआत

Pic Social Media

मान सरकार ने दी 50,000 से अधिक सरकारी

पंजाब सरकार के मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि डेयरी विकास विभाग में 34 नौजवानों को डेयरी विकास इंस्पेक्टर ग्रेड-2, 10 को क्लर्क, 3 को स्टेनो-टाइपिस्ट और 1 को ड्राइवर के पद पर नियुक्त की गई है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मान सरकार ने विभिन्न विभागों में 50,000 से अधिक सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं, जो राज्य सरकार की जनता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने का एक ठोस उदाहरण है।

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

इस मौके पर डेयरी विकास विभाग के निदेशक कुलदीप सिंह और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। यह पहल राज्य सरकार द्वारा युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करने के प्रयासों की ओर एक और महत्वपूर्ण कदम है।