Punjab

Punjab: आसमान छूती महंगाई के बीच पंजाबियों के लिए बड़ी राहत

पंजाब
Spread the love

Punjab में अगले कुछ दिनों में दामों में और गिरावट होने के आसार हैं।

Punjab: आसमान छूती महंगाई के बीच पंजाबियों (Punjabi) के लिए बड़ी राहत की खबर है। आम जनता की पहुंच से दूर हो चुके टमाटर के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है, वहीं गोभी सहित कई सब्जियां (Vegetables) भी एकाएक सस्ती हुई है जिससे लोगों (People) को बड़ी राहत मिलती नजर आ रही है। अगले कुछ दिनों में दामों में और गिरावट होने के आसार हैं क्योंकि दूसरे राज्यों से सब्जियों की सप्लाई आने लगी है, जिससे शार्टेज का क्रम टूट गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab में 28 IPS-PPS अधिकारियों का ट्रांसफर, जानें किसे कहां मिली जिम्मेदारी?

Pic Social Media

ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25

बारिश के चलते पंजाब के कई इलाकों में सब्जियों (Vegetables) की फसल खराब हो चुकी थी, जिसके चलते पंजाब को हिमाचल से आने वाली सब्जियों पर निर्भर होना पड़ रहा था। अब बेंगलुरु से सब्जियों की सप्लाई आ चुकी है, जिसके चलते सब्जियों के दाम कम हुए हैं।

पिछले दिनों शतक लगाने वाले टमाटर (Tomato) के रिटेल दाम 50-60 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं जबकि पिछले दिनों टमाटर के दाम 90-100 रुपए तक पहुंच गए थे। फूल गोभी रिटेल में 50 रुपए प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है, जिससे जनता के लिए बड़ी राहत की खबर है।

इसी तरह से हरी मिर्च के दाम 30 रुपए प्रति किलो बताए गए हैं। सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बेंगलुरु से सब्जियों की सप्लाई आने से राहत तो मिली है, लेकिन कई कई सब्जियों की सप्लाई दूर के राज्यों से नहीं आती।

Pic Social Media

हिमाचल (Himachal) से आने वाली कई सब्जियां अभी भी महंगी चल रही हैं। कंडाघाट का पतले छिलके वाला खीरा 70 रुपए, बिन्ज (फलियां) 75, शिमला मिर्च 60 रुपए, करेला 50 रुपए व भिंडी 50 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। इसी क्रम में हिमाचली हाई ग्रेड घीया 80 रुपए किलो पर रिटेल में बिक रहा है। कोट किशन चंद मंडी व पुरानी सब्जी मंडी के रिटेल दामों के मुताबिक हाई ग्रेड सब्जियां आम सब्जियों से कुछ महंगी बिक रही हैं।

दुकानदारों (Shopkeepers) का कहना है कि पिछले समय के दौरान दिल्ली व दूसरे राज्यों के बड़े आढ़तियों द्वारा हिमाचल की सब्जी के प्रति रूझान दिखाया गया था जिसके चलते पंजाब आने वाली हिमाचली सब्जियों के दामों में रूटीन के मुकाबले कुछ उछाल नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ेः Paris Olympic: इंडियन हॉकी टीम के कैप्टन हरमनप्रीत सिंह से CM मान ने की बात

रूटीन से कुछ महंगे बिक रहे आलू-प्याज

कई सब्जियां न्यूनतम दामों में बिक रही है जिससे आम आदमी की राहत बनी हुई है। रसोई में सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाला आलू रूटीन से कुछ महंगा होकर 30-35 रुपए किलो जबकि प्याज के दाम 40 रुपए तक बने हुए हैं। इसी तरह बैंगन व अन्य सब्जियां 40 रुपए के हिसाब से ठेलों के जरिए घरों तक पहुंच रहा है।

Pic Social Media

300 रुपए किलो पहुंचा लहसुन

तड़के में इस्तेमाल होने वाला लहसुन 300 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है जबकि अदरक 200 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है। आऊट ऑफ सीजन चल रही मूली के दाम 40 रुपए प्रति किलो तक बताए जा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि लहसुन व अदरक के दामों में आ रही तेजी के चलते लोग इनका पेस्ट इस्तेमाल करने को मजबूर हो चुके हैं, जिससे दुकानदारी प्रभावित कर रहा है।

हर साल महंगी होती सब्जियां

गर्मी व बारिश के दिनों में सब्जियां (Vegetables) महंगी होने के चलते हर साल रसोई का बजट बिगड़ता हुआ नजर आता है, लेकिन इन दामों को कंट्रोल में रखने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जाते। इसी के चलते जनता को महंगे दामों में सब्जियां लेने को मजबूर होना पड़ता है और व्यापारी अपनी जेबों को गर्म करने में कोई कसर नहीं छोड़ते।

हिमाचल में बम्पर फसल होने के बावजूद पंजाब आने वाली सब्जियों के दाम बेहद बढ़ा दिए जाते हैं, क्योंकि इसके पीछे मिलीभगत का खेल चलता है, सरकार (Government) इसपर नजर रखे तो जनता को राहत मिल सकती है।