Punjab News: पंजाब के जालंधर में होने वाले उपचुनाव (By-Elections) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। जालंधर पश्चिम विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध (Valid) पाए गए हैं। बता दें कि जिला चुनाव अधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Agarwal) ने बताया कि कुल 23 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र (Nomination Form) दाखिल किए थे, जिनमें से 16 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं, जबकि 7 को जांच के दौरान खारिज कर दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर…
ये भी पढ़ेः Punjab: जालंधर उपचुनाव को लेकर CM मान ने लॉन्च किया नया मिशन
उन्होंने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र वैध (Nomination Papers Valid) पाए गए उनमें राज कुमार, इंद्रजीत सिंह, विशाल, अजय कुमार भगत, नीतू, अजय, वरुण कलेर, अमित कुमार, आरती और दीपक भगत (सभी निर्दलीय), साथ ही बीजेपी उम्मीदवार शीतल अंगुराल, शिअद (अमृतसर) के सरबजीत सिंह, बसपा के बिंदर कुमार, आप के महिंदरपाल, कांग्रेस की सुरिंदर कौर और शिअद की सुरजीत कौर।
ये भी पढ़ेः Punjab News: पंजाब में बिजली की कोई कमी नहीं होने देंगे: CM मान
7 उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज
डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र खारिज (Nomination Form Rejected) किए गए हैं। जिनमें अंजू अंगुराल (कवरिंग उम्मीदवार, बीजेपी), करण सुमन (कवरिंग उम्मीदवार, कांग्रेस), अतुल भगत (कवरिंग उम्मीदवार, आप) और परमजीत मल्ल (कवरिंग उम्मीदवार, बसपा) इसके अलावा, इकबाल चंद, बलविंदर कुमार और महिंदरपाल के नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया।