Punjab की राजनीति में बड़ा उलटफेर, AAP में शामलि हुए पूर्व मेयर जगदीश राजा
Punjab News: आम आदमी पार्टी से जुड़ी बड़ी और अच्छी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें कि पंजाब में होने जा रहे नगर निगम चुनाव (Municipal Elections) से पहले जालंधर (Jalandhar) में कांग्रेस को बड़ा झटका लग गया है। पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता जगदीश राजा (Jagdish Raja) पत्नी अनीता और समर्थकों सहित आम आदमी पार्टी (AAP) का दामन थाम लिए हैं। जगदीश राजा को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के पंजाब प्रधान अमन अरोड़ा (Aman Arora) और शैरी कलसी ने शामिल करवाया है। ऐसे में कांग्रेस की परेशानी एक बार फिर से बढ़ गई है। इससे पहले विधानसभा चुनावों में भी आप ने कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को पार्टी में शामिल करके बड़ा झटका दिया था।
ये भी पढ़ेंः Punjab: स्मार्ट एजुकेशन सिस्टम से बच्चे बन रहे स्मार्ट: CM Mann
ख़बरीमीडिया के Whatsapp ग्रुप को फौलो करें https://whatsapp.com/channel/0029VaBE9cCLNSa3k4cMfg25
राजनीति के जानकारों का मानना है कि आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) जगदीश राजा को चुनावों में जीत हासिल करने के बाद बड़ी जिम्मेदारी सौंप सकती है। इस बार आप ने वॉलंटियर्स को मैदान में उतारने की तैयारी की है। ऐसे में उनसे भी आवेदन मांगे गए हैं। हाल ही में ईटीओ हरभजन सिंह (ETO Harbhajan Singh) ने कहा था कि पार्टी एप्लीकेशंस के सर्वे करवाएगी और उसके आधार पर उम्मीदवारों को टिकट देगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जगदीश राजा और उनकी पत्नी अनीता को पार्टी जल्द बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।
ये भी पढ़ेंः Punjab NEET PG Counselling: पंजाब नीट पीजी राउंड-2 का आवेदन शुरू, पढ़िए पूरी डिटेल्स…
आपको बता दें कि पंजाब कांग्रेस पहले ही अन्दर की कलह का सामना कर रही है। और अब पूर्व मेयर का भी साथ छोडना कांग्रेस पंजाब के लिए परेशानी भरा हो सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि आप आदमी पार्टी पूर्व मेयर जगदीश के आने से कितना फायदा हालिस कर सकती है और कांग्रेस को कितना नुकसान होगा।